Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 14 मई,...

सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 14 मई, 2021 – भारतीय राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतीक (Symbols of Indian States/UTs)

सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 14 मई, 2021 – भारतीय राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतीक (Symbols of Indian States/UTs) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

General Awareness Questions 

Topic – भारतीय राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतीक (Symbols of Indian States/UTs)

Q1. निम्नलिखित में से बिहार का राज्य पशु कौन-सा है?
(a) हाथी
(b) गौरी
(c) गैंडा
(d) नीलगाय
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का राज्य फूल कौन-सा है?
(a) कमल
(b) कचनार
(c) पलाश
(d) गुलाब
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से सिक्किम का राज्य पशु कौन-सा है?
(a) सीरो
(b) टाइगर
(c) लाल पांडा
(d) जिंका
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से गुजरात का राज्य पक्षी कौन-सा है?
(a) ग्रेटर फ्लेमिंगो
(b) तोता
(c) स्पैरो
(d) मोर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है?
(a) हाथी
(b) चीता
(c) बारहसिंघा
(d) बैल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. निम्नलिखित में से केरल का राज्य पक्षी कौन-सा है?
(a) ग्रेटर फ्लेमिंगो
(b) तोता
(c) गौरैया
(d) ग्रेट हॉर्नबिल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से पुदुचेरी का राज्य पक्षी कौन-सा है?
(a) ग्रेटर फ्लेमिंगो
(b) कोएल
(c) गौरैया
(d) हॉर्नबिल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से जम्मू और कश्मीर का राज्य वृक्ष कौन-सा है?
(a) पीपल
(b) आम का पेड़
(c) शीशम
(d) चिनार का पेड़
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से उत्तराखंड का राज्य पुष्प कौन-सा है?
(a) कमल
(b) कचनार
(c) ब्रह्मा कमल
(d) मैरीगोल्ड
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष कौन-सा है?
(a) पीपल
(b) बरगद
(c) शीशम
(d) चंदन
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

S1.Ans(b)
Sol. Guar is a Bihar state animal.
S2.Ans(c)
Sol. State flower of Uttar Pradesh is Palash.
S3.Ans(c)
Sol. State animal of Sikkim is Red Panda.
S4.Ans(a)
Sol. State bird of Gujarat is Greater flamingo.
S5.Ans(c)
Sol. State animal of Uttar Pradesh is Barasingha.
S6.Ans(d)
Sol. State bird of Kerala is Great Hornbill.
S7.Ans(b)
Sol. State bird of Puducherry is Koel.
S8.Ans(d)
Sol. State tree of Jammu and Kashmir is Chinar tree.
S9.Ans(c)
Sol. State flower of Uttarakhand is Brahma Kamal.
S10.Ans(b)
Sol. State tree of Madhya Pradesh is Banyan.