आठ व्यक्ति A, B, C, D, P, Q, R और S एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, जिनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र से बाहर की ओर है. जिन व्यक्तियों का मुख अंदर की ओर है वे पेय पदार्थ पसंद करते हैं और जिन व्यक्तियों का मुख बाहर की ओर है, वे खाद्य पदार्थ पसंद करते हैं. Q, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है और सैंडविच पसंद करता है. A, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है. केवल दो व्यक्ति पिज़्ज़ा पसंद करने वाले और जूस पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठते हैं. B, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठते हैं, जो Q का एक निकटतम पडोसी है. C को कॉफ़ी पसंद है. A, C का एक निकटतम पडोसी है और वह कोई खाद्य पदार्थ पसंद नहीं करता है. जो व्यक्ति चाय पसंद करता है, वह P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठता है. जिस व्यक्ति को शेक पसंद है वह बर्गर पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है. R, P का निकटतम पडोसी नहीं है और खाद्य पदार्थ पसंद करता है. S को न तो शेक और न ही लस्सी पसंद है.
Q1. निम्न में से किसे जूस पसंद है ?
(a) B
(b) S
(c) P
(d) A
(e) D
Q2. C के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) D
(b)जिसे जूस पसंद है
(c) S
(d) जिसे पिज़्ज़ा पसंद है
(e) Q
Q3. कितने व्यक्तियों का मुख अंदर की ओर है?
(a) पांच से अधिक
(b) तीन
(c) दो
(d) पांच
(e) चार
Q4. निम्न में से कौन कॉफ़ी पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) Q
(b) R
(c) जिसे बर्गर पसंद है
(d) S
(e) जिसे शेक पसंद है
Q5. निम्न पांच में से चार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) R
(b) A
(c) D
(d) S
(e) C
Here is the Challenge for you. Solve this puzzle in 2 minutes and analyze how much have you learned today.
पजल दो – आप इसे स्वयं करके देखे
छह
व्यक्ति P,
Q, R, S, T और U, एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। इनमें से सभी की आयु अलग-अलग है तथा ये सभी कारों के विभिन्न ब्रांड अर्थात- हुंडई, होंडा,
टोयोटा,
फोर्ड,
रेनॉल्ट,
और निसान पसंद करते हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। आयु में सबसे छोटा व्यक्ति 33
वर्ष का है।
P उस व्यक्ति के ठीक बायीं ओर बैठा है, जो उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है, जिसे निसान पसंद है। जिस व्यक्ति को निसान पसंद है, वह U का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। R, आयु में दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति से 5 वर्ष बड़ा है। R उस व्यक्ति के ठीक बायीं ओर बैठा है, जिसे निसान पसंद है। R, आयु में चौथे सबसे बड़े व्यक्ति से केवल 3 वर्ष बड़ा है। Q जो आयु में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है, उसे फोर्ड पसंद नहीं है। जिस व्यक्ति को फोर्ड पसंद है, वह S के विपरीत बैठा है। Q, S का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है तथा उस व्यक्ति के
बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है जो 55 वर्ष का है। जिस व्यक्ति को हुंडई पसंद है, वह आयु में सबसे बड़ा नहीं है। R जो आयु में चौथा सबसे छोटा है वह उस व्यक्ति के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा
है जिसे रेनॉल्ट पसंद है। T आयु में सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। आयु में तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति 37 वर्ष
का है। जिस व्यक्ति को हौंडा पसंद है वह उस व्यक्ति के बायीं ओर दूसरे स्थान पर
बैठा है जो 52 वर्ष का है। T, U से आयु में छोटा है।
Q6. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को निसान पसंद है?
(a) T
(b) P
(c) R
(d) Q
(e) S
Q7. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की आयु 40 वर्ष है?
(a) जिस व्यक्ति को
हुंडई पसंद है
(b) S
(c) जिस व्यक्ति को फोर्ड पंसद है
(d) U
(e) P
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति, T के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) जिस व्यक्ति को
टोयोटा पसंद है
(b) जिस व्यक्ति की आयु
37 वर्ष है
(c) S
(d) R
(e) जिस व्यक्ति को निसान पसंद है
Q9. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को रेनॉल्ट पसंद है?
(a) T
(b) U
(c) R
(d) Q
(e) S
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति, आयु में सबसे बड़े व्यक्ति के ठीक बायीं ओर
बैठा है?
(a) Q
(b) R
(c) T
(d)
U
(e)
S
Share how much time you take in solving the puzzle in the comment section below. Challenge yourself every time with a new question.