क्या आप पजल के बेसिक कॉन्सेप्ट्स सीखने के लिए तैयार हैं? ? निर्देश देखें और फिर इसके वीडियो सोल्यूशन भी देखें .
Directions (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र L, M, N, O, P, Q, R और S एक सीधी रेखा में बैठे हैं। उनमें से कुछ उत्तर दिशा  की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं। M, L के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो पंक्ति के किसी अंतिम सिरे पर बैठा है। M और P के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। S, N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P उसी दिशा की ओर उन्मुख है जिस दिशा की ओर M उन्मुख है लेकिन O से विपरीत जो Q के ठीक दायें बैठा है। R, दक्षिण की ओर उन्मुख है और M का निकटतम पड़ोसी नहीं है। O, S के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q, M से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। 
Q1. निम्नलिखित में से कौन Q और P के ठीक बीच में बैठा है?
(a) L
(b) N
(c) S
(d) M
(e)  O
Q2. निम्नलिखित में से कौन Q के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a)  P
(b) O
(c) L
(d) R
(e) M
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, इसलिए एक समूह बनाते हैं निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) L 
(b) M
(c) S
(d) R
(e) P
Q4. L और R के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार 
(b) तीन 
(c) कोई नहीं 
(d) दो 
(e) एक 
Q5. निम्नलिखित में से कौन N के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) L
(b) S
(c) O
(d) Q
(e) M
 Having difficulty? Check out for video solution.
 
आप इस पजल को मिनट में सोल्व करके देखें और आपको पता चल जाएगा कि अब तक आपने कितना सीखा है .
पजल – 2 : आप इसे स्वयं करके देखे
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
बारह व्यक्ति दो पंक्तियों में एक-दूसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। B, U, R, P, D और S पहली पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A, T, E, F, Q और C दूसरी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। T,  F के ठीक दाएं हैं जो   B की ओर उन्मुख हैं। केवल C, A और Q  के मध्य है जो कि U की ओर उन्मुख नहीं है।  A और E अंतिम सिरों पर बैठे हैं। T,  E के ठीक बाएँ है। P, B के ठीक दाएं है।  S और R अंतिम सिरों पर है और कोई भी S  के दाएं नहीं बैठा है।  
Q6. निम्न में से कौन R की ओर उन्मुख है?
(a) A 
(b) C 
(c) Q 
(d) T  
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7 निम्न में से कौन सा युग्म किसी एक अंतिम सिरे पर बैठा है?  
(a) S, Q 
(b) R, Q 
(c) A, U 
(d) E, R   
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8 निम्न में से कौन C की ओर उन्मुख है?
(a) U 
(b) B 
(c) P 
(d) कह नहीं सकते   
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि एक निश्चित प्रकार से B,   E से सम्बन्धित है एवं  इसी प्रकार D, F से सम्बन्धित है तो निम्न में से कौन सा   P  से सम्बन्धित है?
(a) T 
(b) Q 
(c) A 
(d) C  
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है जो E के विपरीत बैठा है?   
            
(a)B 
(b)R 
(c)P 
(d) U  
(e) इनमें से कोई नहीं
Share how much time you take in solving the puzzle in the comment section below. Challenge yourself every time with a new question.














