GA Questions Asked in IBPS RRB Clerk Mains 2023
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग ने 16 सितंबर को IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 आयोजित की है और अब वे उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं या अगले साल उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें IBPS RRB क्लर्क मेन्स में पूछे गए GA प्रश्नों के स्तर और प्रकार को चेक कर लेना चाहिए. IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा के सामान्य जागरूकता अनुभाग में कुल 40 प्रश्न पूछे गए हैं. अब अभ्यर्थियों में उत्सुकता इस बात को लेकर है कि उन्होंने कौन सा विकल्प चुना है, चाहे वह सही हो या गलत. तो, यहां हमने IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा में पूछे गए GA प्रश्नों (GA Questions that were asked in the IBPS RRB Clerk Mains Exam) की पूरी सूची प्रदान की हैं.
List of GA Questions Asked in IBPS RRB Clerk Mains 2023
- G20 सदस्य देश?
- DSIB कौन सा बैंक है? आईसीआईसीआई बैंक
- 5 विकल्प वाले प्रश्न के साथ राष्ट्रीय उद्यान प्रश्न?
- 2023-फीफा महिला विश्व कप विजेता?
- प्रधान मंत्री कर्तव्य?
- भारत के गृह मंत्री?
- ऑस्कर पुरस्कार?
- चंद्र 25 और चंद्रयान-3 चंद्र मिशन? ऊपर के सभी
- निम्नलिखित में से कौन सा अफ्रीकी देश है?
- निम्नलिखित में से कौन सी सामान्य बीमा कंपनी है?
- एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ?
- 77वें UNGA अध्यक्ष?
- यूटी और गवर्नर से पूछा गया सवाल?
- ब्रिक्स के स्तंभ से संबंधित प्रश्न?
- भारत में किस विदेशी बैंक की शाखा का आधार है?
- खिलाड़ी से संबंधित प्रश्न व्यक्ति से मेल खाता है?
- विश्व चैंपियनशिप पैराओलंपिक सुमित अंतिल से संबंधित प्रश्न?
- सर्वाधिक रहने योग्य शहर कनाडा का है?
- ज़ूडियो किस कंपनी का ब्रांड है?
- विमानन क्षेत्र नियामक मंत्रालय? डीजीसीए
- IIFA अवार्ड्स का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
- चांगथांग वन्यजीव अभ्यारण्य में हाल ही में कौन सी सुविधा खुली है? रात्रि सुविधा
- महारत्न कौन सा?
- बजट से संबंधित एमएसएमई इकाई का नाम प्रश्न? डिजिटल लॉकर
- भारतीय राजदूत से संबंधित प्रश्न?
- राष्ट्रीय क्वांटम मिशन?
- खादी एवं ग्रामोद्योग?
- राष्ट्रीय बाल पुरस्कार?
- बुकर पुरस्कार विजेता?
- एससी/एसटी संबंधित सरकारी योजना?
- द्वीप से सम्बंधित प्रश्न?