प्रिय उम्मीदवारों,
हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है.
Q1. 1971 में स्थापित इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोलकाता
(c) ट्रॉम्बे, महाराष्ट्र
(d) कल्पक्कम, चेन्नई
(e) गुजरात
Q2. किस वर्ष में सर एडमंड हिलेरी माउंट एवरेस्ट की शिखर पर पहुंची थी?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
(e) 1956
Q3. भारत का पहला फास्ट ब्रीडर न्यूट्रॉन रिएक्टर था..?
(a) ज़ेरलिना
(b) अप्सरा
(c) पूर्णिमा -I
(d) कामिनी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. मानवाधिकार दिवस _____________ पर मनाया जाता है.
(a) 10 दिसंबर
(b) 24 फरवरी
(c) 15 मई
(d) 21 जुलाई
(e) 19 जनवरी
Q5. भारत ____________ में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बन गया.
(a) 1963
(b) 1960
(c) 1951
(d) 1959
(e) 1945
Q6. भारत के राष्ट्रपति बनने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) 45 वर्ष
Q7. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ औशेयनोग्रफ़ी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) डोना पाला (गोवा)
(b) कोच्चि (केरल)
(c) मुंबई (महाराष्ट्र)
(d) विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)
(e) सूरत (गुजरात)
Q8. कौन सा यूरोपीय देश ‘हजार झीलों की भूमि’ के रूप में जाना जाता है?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) नॉर्वे
(d) फिनलैंड
(e) आइसलैंड
Q9. कवरट्टी, एक द्वीप शहर है, यह किस भारतीय केंद्र शासित प्रदेश राजधानी है?
(a) लक्षद्वीप
(b) दमन और दीव
(c) पुडुचेरी
(d) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. फुलकारी कढ़ाई किस राज्य से जुड़ा हुआ है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q11. अर्जेंटीना की मुद्रा क्या है?
(a) लितास
(b) यूरो
(c) ड्रम
(d) पेसो
(e) तेंगे
Q12. महात्मा गांधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) लक्षद्वीप द्वीप
(b) दमन और दीव
(c) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
(d) गोवा
(e) केरल
Q13. मटकी नृत्य एक लोक नृत्य है, यह किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q14. मुल्ला पेरियर बांध किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा
Q15. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) पेमा खांडू
(b) वजूभाई वाला
(c) पवन कुमार चामलिंग
(d) माणिक सरकार
(e) नारा चंद्रबाबू नायडू
You may also like to Read: