Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. गरबा नृत्य किस भारतीय राज्य से सम्बंधित है?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
(e) बिहार

Q2. अंटार्कटिका दुनिया में सबसे बड़ा ठंडा मरुस्थल है. दुनिया का सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान कहाँ स्थित
है
?
(a) थार
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) कालाहारी
(e) आर्कटिक
Q3. 26 नवम्बर के 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में, आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के कमांडो कार्यवाही का कोड नाम क्या था?
(a) ऑपरेशन विजय
(b) ऑपरेशन शक्ति
(c) ऑपरेशन कैक्टस
(d) ऑपरेशन ब्लैक टोरनेडो
(e) ऑपरेशन ध्रुव
Q4. भारत और चीन के बीच सीमा रेखा को किस नाम से जाना क्या है?
(a) कर्जन रेखा
(b) डूरंड रेखा
(c) मैकमोहन रेखा
(d) रेडक्लिफ रेखा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. कौन सी जल धारा अफ्रीका का यूरोप से अलग करती है?
(a) स्वेज़ नहर
(b) पनामा नहर
(c) पाक जलडमरूमध्य
(d) जिब्राल्टर की खाड़ी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. किस शहर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा स्थित है?
(a) तिरुपति
(b) तेजू
(c) रायपुर
(d) गंगटोक
(e) आगरा
Q7. कौन सा भारतीय शहर भी भारत की वित्तीय राजधानी के रूप में
जाना जाता है
?
(a) मुंबई
(b) बैंगलोर
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता
Q8. वियतनाम की संसद का नाम है……
(a) नेशनल असेंबली
(b) कांग्रेस
(c) फ़ेडरल असेंबली
(d) हाउस ऑफ़ असेंबली
(e) नेशनल पार्लियामेंट
Q9. कोदासल्ली बांध किस राज्य में स्थित
है
?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) कर्नाटक
Q10. नए विकास बैंक(NDB) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) बीजिंग
(c) जोहानसबर्ग
(d) शंघाई
(e) रियो डी जनेरियो
Q11. मलमपुझा बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा
Q12. फिरोजशाह कोटला किस शहर में स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोच्ची
(c) दिल्ली
(d) मुबई
(e) कोलकाता
Q13. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल कौन है?
(a) वी.पी. सिंह बद्नोरे
(b) लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा
(c) चेन्नामनेनी विद्यासागर राव
(d) एन एन वोहरा
(e) वजूभाई वाला
Q14. नरेंद्र मोदी सरकार के मौजूदा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
मंत्री कौन है
?
(a) अनंतकुमार
(b) कलराज मिश्र
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) रविशंकर प्रसाद
(e) रामविलास पासवान
Q15. कनाडा की राजधानी है:-
(a) ओटावा
(b) अस्ताना
(c) येरेवान
(d) टोरंटो

(e) सियोल

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1