प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. केन्या हिंद महासागर पर समुद्र तट के साथ पूर्वी अफ्रीका में एक देश है. केन्या की मुद्रा है?
(a) रंड
(b) टका
(c) रूबल
(d) येन
(e) शिलिंग
Q2. लोकसभा वयस्क मतदाताओं के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बना है. संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम क्षमता कितनी है?
(a) 543
(b) 552
(c) 540
(d) 402
(e) 452
Q3. कथक भारतीय शास्त्रीय नृत्य के आठ रूपों में से एक है. यह नृत्य प्रारम्भ निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित प्रदेश में से प्राचीन उत्तरी भारत के खानाबदोश मंडल से उत्पन्न हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) नई दिल्ली
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
(e) चंडीगढ़
Q4. 1914 में हस्ताक्षर किए गए एक संधि,शिमला समझौते के हिस्से के रूप में मैकमोहन लाइन ब्रिटेन और तिब्बत द्वारा स्वीकृत एक लाइन है. यह किस देश के बीच प्रभावी सीमा है??
(a) पाकिस्तान और चीन
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और चीन
(d) नेपाल और चीन
(e) भारत और नेपाल
Q5. रॉक गार्डन जिसे नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है, इसके संस्थापक नेक चंद, एक सरकारी अधिकारी थे जिन्होंने 1957 में अपने खाली समय में गुप्त रूप से उद्यान शुरू किया था.यह कहा स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) लक्षद्वीप
(d) पटना
(e) चंडीगढ़
Q6. UNIDO संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है जो गरीबी उन्मूलन, समावेशी वैश्वीकरण और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देता है. UNIDO का मुख्यालय कहां है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यूयॉर्क,यूएसए
(c) वियना, ऑस्ट्रिया
(d) लन्दन,यूके
(e) टोक्यो,जापान
Q7 पंजाब नेशनल बैंक एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है. यह नई दिल्ली में स्थित एक सरकारी स्वामित्व वाली निगम है. पीएनबी के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) अरुंधति भट्टाचार्य
(b) शिखा शर्मा
(c) चंदा कोचर
(d) नैना लाल किदवई
(e) सुनील मेहता
Q8. दढ़वा राष्ट्रीय उद्यान तेराई का राष्ट्रीय उद्यान है, यह कहाँ पर स्थित है
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक
Q9. विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित है. यह किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(a) 1948
(b) 1945
(c) 1992
(d) 1913
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों के विकास और उत्थान में सहायता करना है. सिडबी का मुख्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई
Q11. लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) असम
(e) महाराष्ट्र
Q12. भारत के समुद्रतट की अनुमानित लंबाई कितनी है?
(a) 5,500 किमी
(b) 6,000 किमी
(c) 6,500 किमी
(d) 7,000 किमी
(e) 7,500 किमी
Q13. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाता है?
(a) भौतिकी
(b) गणित
(c) कैमिस्ट्री
(d) चिकित्सा
(e) शांति
Q14. कौन सा दिन विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 20 मार्च
(b) 20 दिसंबर
(c) 1 मार्च
(d) 1 दिसंबर
(e) 20 नवंबर
Q15. अजंता के चित्रों में क्या दर्शाया गया है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जातक
(d) पंचतंत्र
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to Read: