प्रिय पाठकों,
इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. जर्मनी में उपयोग की जाने वाली इकाई मुद्रा ____________ है?
(a) रियल
(b) क्रोन
(c) येन
(d) डॉलर
(e) यूरो
Q2. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) बैंगलोर
(c) देहरादून
(d) दिसपुर
(e) चेन्नई
Q3. जलधारा अभयारण्य ____________ में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
(e) महाराष्ट्र
Q4. किस महाद्वीप को डार्क महाद्वीप के रूप में जाना जाता है?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अमेरिका
(e) यूरोप
Q5. दिल्ली ____________ में भारत की राजधानी बनी थी?
(a) 1912
(b) 1911
(c) 1 919
(d) 1916
(e) 1931
Q6. किस देश को लैंड ऑफ़ राइजिंग सन कहा जाता है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) कोरिया
(d) हॉलैंड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. मुद्रा नोट्स … में मुद्रित किये जाते हैं?
(a) नई दिल्ली
(b) नासिक
(c) नागपुर
(d) बॉम्बे
(e) पुणे
Q8. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय ______में है?
(a) मॉन्ट्रियल
(b) सीट्ल
(c) जिनेवा
(d) हेग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. जोग फॉल किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) कर्नाटक
Q10. भारत में पहला अंग्रेजी अख़बार _____ द्वारा शुरू किया गया था?
(a) दादाभाई नोरोजी
(b) जेए हिकी
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(d) रबींद्रनाथ टैगोर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. सिक्किम की मुख्य नदी कौन सी है?
(a) तीस्ता
(b) जलधक्ता
(c) टोरसा
(d) कंग्शा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. हिंद महासागर में सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है
(a) मालदीव
(b) सुमात्रा
(c) श्रीलंका
(d) मेडागास्कर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. बांग्लादेश की मुद्रा क्या है?
(a) टका
(b) रियाल
(c) डॉलर
(d) रूबल
(e) रीयल
Q14. मेघालय राज्य कब बनाया गया था?
(a) 1960
(b) 1964
(c) 1968
(d) 1972
(e) 1978
Q15. काकरापार परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) कोसी
(c) ताप्ती
(d) सुखभद्र
(e) खारी
You may also like to Read: