Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक “द रोड एहैड” किसने लिखी है?
(a) बिल क्लिंटन
(b) आई.के. गुजराल
(c) बिल गेट्स
(d) टी. एन. शेषन
(e) बराक ओबामा


2. ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले हिन्दी लेखक कौन थे?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमितानंदन पंत
(c) डॉ रामधारी सिंह दिनकर
(d) एस.एच. वात्स्यायन
(e) बाबुदास शर्मा

Q3. “विश्व मोहिनी” क्या है?
(a) भारत की सौंदर्य रानी का नाम
(b) लता मंगेशकर को संगीत में उनके योगदान के लिए दिया गया नाम
(c) एक भारतीय जहाज
(d) भारतीय नृत्य पर एक प्रसिद्ध पुस्तक
(e) “मिस वर्ल्ड” का हिंदी नाम

Q4. हिमाचल प्रदेश में कौन सा पास स्थित है?
(a) शिपकिला
(b) ज़ोजिला
(c) नथुला
(d) जेलीप्ला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस’ नामक पुस्तक किसने लिखा थी?
(a) कृष्ण वर्मा
(b) मैडम कामा
(c) बी. जी. तिलक
(d) वी. डी. सावरकर
(e) जवाहरलाल नेहरू

Q6. नल्लामाला पर्वत किस राज्य में स्थित है? 
(a) ओड़िसा
(b) मेघालय
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र

Q7. 1 दिसंबर को किस रूप में मनाया जाता है? 
(a) भारतीय नौसेना दिवस
(b) यूनिसेफ दिवस
(c) विश्व एड्स दिवस
(d) बाल दिवस
(e) युवा दिवस

Q8. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) दवाई
(c) संगीत
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति का प्रचार
(e) पर्यावरण संरक्षण

Q9. “हम्सा दमयंती” की उत्कृष्ट कृति किसने चित्रित की?
(a) अंजॉली एला मेनन
(b) अवनीन्द्रनाथ टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) राजा रवि वर्मा
(e) रबिन्द्रनाथ टैगोर

Q10. NATO का पूर्ण रूप क्या है?  
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation
(c) North Asian Treaty Organisation
(d) North American Treaty Organisation
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) असम
(e) महाराष्ट्र

Q12. भारत के समुद्रतट की अनुमानित लंबाई कितनी है?
(a) 5,500 किमी
(b) 6,000 किमी
(c) 6,500 किमी
(d) 7,000 किमी
(e) 7,500 किमी

Q13. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाता?
(a) भौतिकी
(b) गणित
(c) कैमिस्ट्री
(d) चिकित्सा
(e) शांति

Q14. कौन सा दिन विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 20 मार्च
(b) 20 दिसंबर
(c) 1 मार्च
(d) 1 दिसंबर
(e) 20 नवंबर

Q15. अजंता के चित्रों में क्या दर्शाया गया है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जातक
(d) पंचतंत्र
(e) इनमें से कोई नहीं
                                                                 

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1