Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams
Q1. “विश्व की
फाल्कन राजधानी” का नाम बताइए
?
(a) मेघालय
(b) असम
(c) नगालैंड
(d) झारखंड
(e) उत्तराखंड

Q2. निम्नलिखित में
से कौन से चोटी नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है
?
(a) कोल्लीबेत्ता
 (b) डेर्बेत्ता
(c) डोडा बेट्टा
(d) कुलकुड़ी
(e) अनगिन्दा
Q3. फाकिम वन्यजीव अभयारण्य _______________ में स्थित है.
(a) नगालैंड
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
(e) मध्य प्रदेश
Q4. धुआंधार वाटर फॉल्स ____________ में _______________ नदी पर स्थित हैं.
(a) कर्नाटक, कावेरी
(b) मध्य प्रदेश,
नर्मदा
(c) तमिलनाडु,
कृष्णा
(d) असम, ब्रह्मपुत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q5. निम्नलिखित में
से कौन सी नहर पश्चिम बंगाल में स्थित है
?
(a) इंदिरा गांधी नहर
(b) बकिंघम नहर
(c) ईडन नहर
(d) अपर गंगा नहर
(e) राष्ट्रीय
जलमार्ग
3
Q6. किस उपन्यासकार ने कैदी नंबर 100′ लिखा नाम.
(a) के एस नगर
(b) वी लक्ष्मीपति
(c) पी के माथुर
(d) वेद प्रकाश शर्मा
(e) कमल नाथ सिन्हा
Q7. डेनमार्क की
मुद्रा क्या है
?
(a) डेनिश कुना
(b) डेनिश क्रोन
(c) पूर्वी कैरेबियाई
डॉलर
(d) डेनिश डॉलर
(e) यूरोपीय यूरो
Q8. भारत में सबसे बड़ा
पठार कौन सा है
?
(a) लद्दाख का पठार
(b) छोटा नागपुर पठार
(c) दक्कन का पठार
(d) बघेलखण्ड पठार
(e) मालवा पठार
Q9. पंडोह बांध किस
नदी पर बनाया गया है
?
 (a) ब्यास नदी
(b) सतलुज नदी
(c) कृष्णा नदी
(d) गोदावरी नदी
(e) झेलम नदी
Q10. टाटा संस के
अध्यक्ष कौन है
?
(a) एन गणपति
सुब्रमण्यम
(b) रतन टाटा
(c) साइरस मिस्त्री
(d) एन चंद्रशेखरन
(e) राजेश गोपीनाथन
Q11. कुडनकुलम बिजली
संयंत्र किस भारतीय राज्य में स्थित है
?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q12. निम्नलिखित में
से दुनिया का सबसे गहरा समुंद्र कौन सा है
?
(a) हिंद महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) अटलांटिक महासागर
(e) अंटार्कटिक महासागर
Q13. बराक घाटी _______________ में स्थित है.
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) जम्मू-कश्मीर
(e) लदाख
Q14. गिर वन राष्ट्रीय
उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य गुजरात में स्थित है और  
_____________ के लिए प्रसिद्ध है.
(a) रेन डियर
(b) एशियाई टाइगर्स
(c) एक सिंग वाला
गैंडा
(d) एशियाई शेरों
(e) मगरमच्छ
Q15. राष्ट्रीय कृषि
और ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन कौन है
?
(a) डॉ हर्ष कुमार भनवाला
(b) अरविंद पनगढ़िया
(c) नरेंद्र मोदी
(d) पी सदाशिवम
(e) मोहन कुमार
सिन्हा
                                                 
 Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1  Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1