Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. फीफा अंडर-17 विश्व कप, 2015 की मेजबानी निम्न
में से किस देश द्वारा की गई
?
(a) टोक्यो
(b) चिली
(c) हांगकांग
(d) एथेंस
(e) रियो डी जनेरियो

Q2. रवांडा की राजधानी_____ और मुद्रा______ क्रमश: हैं? 
(a) गीताराम, यूरो
(b) बुटारे, रवांडा डॉलर
(c) किगाली, रवांडा फ्रैंक
(d) रुहेंगेरी, अफ्रीकी रैंड
 (e) दिए गया कोई भी
विकल्प सत्य नहीं है
Q3. भारत में सर्वप्रथम
विमुद्रीकरण कब किया गया था
? 
(a) जनवरी 1946
(b) अप्रैल 1948
(c) अगस्त 1949
(d) अप्रैल 1950
(e) मार्च 1952
Q4. भारत का वाणिज्य
और उद्योग एसोसिएटेड चैम्बर्स (एसोचैम) 
भारत के शीर्ष व्यापार संघों में से एक है
| इसकी स्थापना  ___________ में हुई थी|
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1928
(d) 1934
(e) 1946
Q5. प्रसिद्ध साँची का स्तूप
कहाँ स्थित है
? 
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) उड़ीसा
Q6. जसरोटा वन्यजीव अभ्यारण्य
जो चीतल और एक्सिस हिरण के लिए प्रसिद्ध है
, कहाँ स्थित है? 
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q7. भारतीय सरकार टकसाल, नोएडा स्वतंत्रता के बाद
देश में स्थापित पहला टकसाल है
| इसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1988
(b) 1964
(c) 1959
(d) 1949
(e) 1974
Q8. क्रोएशिया की मुद्रा क्या
है
?
(a) दिनार
(b) डॉलर
(c) कुना
(d) क्रोएशियाई फ्रैंक
(e) यूरो
Q9.  राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का आरम्भ
_____में हुआ?  
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007
(e) 2008
Q10. राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है?   
(a) महानदी
(b) चंबल नदी
(c) कृष्णा नदी
(d) गंगा नदी
(e) ताप्ती नदी
Q11. भारत में स्थापित किया जाने
वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान निम्न में से कौन सा है
? 
(a) हजारीबाग
राष्ट्रीय उद्यान
(b) जिम कॉर्बेट
राष्ट्रीय उद्यान
(c) कान्हा राष्ट्रीय
उद्यान
(d) रणथंभौर
राष्ट्रीय उद्यान
(e) मुदुमलाई
राष्ट्रीय उद्यान
Q12. निम्न में से वह पहला
व्यक्ति कौन है जिसे मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया
? 
(a) सी राजगोपालाचारी
(b) डॉ एस राधाकृष्णन
(c) सीवी रमन
(e) लाल बहादुर
शास्त्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘लाइफ डिवाइनपुस्तक निम्न में से किसकी
रचना है
?  
(a) एम.के. गांधी
(b) एस राधाकृष्णन
(c) आर टैगोर
(d) श्री अरबिंदो
(e) पी.एम. घोष
Q14. बीजगणित के जनक कौन थे?
(a) सुश्रुत
(b) डियोफेंटस
(c) टिम बर्नर्स ली
(d) रोनाल्ड फिशर
(e) विन्टन सर्फ़
Q15.  UNESCO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) ब्रुसेल्स
(b) वाशिंगटन डी.सी.
(c) न्यूयॉर्क
(d) जिनेवा
(e) पेरिस
                                                Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1