Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है.


Q1. कौन सी झील आंध्र प्रदेश की राजधानी से हैदराबाद,को इसके जुड़वाँ शहर सिकंदराबाद से अलग करती है?
(a) दुर्गम चेरुवू
(b) रामगढ़ ताल झील
(c) हुसैन सागर
(d) ओस्मान सागर
(e) कोल्लेरू झील

Q2. दादरा और नगर हवेली की राजधानी क्या है?
(a) दमन
(b) शिलिंग
(c) दिसपुर
(d) सिल्वस्सा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. भारतीय राष्ट्रीय वृक्ष ‘फिकस बंगालेंसिस’ का समान्य नाम क्या है?
(a) बरगद
(b) पीपल
(c) नीम
(d) आम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. ‘भोगी’, ‘सूर्या’, ‘मट्टू’ और ‘कानुम’ तमिलनाडु के किस चार दिन के शस्योत्सव का हिस्सा हैं?
(a) बीहु
(b) लोहड़ी
(c) पोंगल
(d) बैसाखी
(e) ओणम

Q5. व्हीलर द्वीप, भारत की मिसाइल परीक्षण की सुविधा एकीकृत टेस्ट रेंज (आईटीआर) की साइट, किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) गुजरात

Q6. किस नदी के तट पर, जम्मू और कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू शहर स्थित है?
(a )रावी
(b) तावी
(c) ताप्ति
(d) गोमती
(e) गंगा

Q7. 1 जुलाई 1997 को, कहाँ भारत के पहले विज्ञान शहर का उद्घाटन हुआ था?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) भोपाल
(e) कोलकाता

Q8. ‘लेडी इन द लैंप’ के नाम से कौन लोकप्रिय है?
(a) मदर टेरेसा
(b) सिस्टरनिवेदिता
(c) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(d) दि मदर (मिर्रा अल्फासा)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. भारत में एक राज्य के राज्यपाल बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है? 
(a) 18 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(e) 25 वर्ष

Q10. सर एडमंड हिलेरी किस वर्ष में माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे थे?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
(e) 1 9 56

Q11. उड़ीसा के संबलपुर में हिराकुड बांध, भारत का सबसे लंबा बांध है, यह किस नदी पर बना है?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) कावेरी
(e) गंगा

Q12. ‘कथकली’, ‘मोहिनीआट्टम’ और ‘थुल्लाल’ नृत्य रूप किस राज्य के मूल नृत्य हैं?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
(e) केरल

Q13. थॉमस कप …. के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) बिलियर्ड्स
(b) टेबल टेनिस
(c) लॉन टेनिस
(d) बैडमिंटन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. 4,620 मेगावाट मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन किस राज्य के कच्छ जिले में स्थित वर्तमान में भारत का दूसरा सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) तमिलनाडु

Q15. सार्क का स्थायी सचिवालय कहां है?
(a) काठमांडू
(b) इस्लामाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं



You may also like to Read:
Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1