Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान उत्तरी भारत में सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है. पार्क ______ के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) हिमाचल प्रदेश


Q2. घूमार निम्न राज्यों में से किस परंपरा का लोक नृत्य है?
(a) हरयाणा
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(e) राजस्थान

Q3. इनमें से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी नहीं है?
(a) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी)
(b) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी)
(c) राष्ट्रीय बीमा निगम लिमिटेड (एनआईसीएल)
(d) न्यू इंडिया एश्योरेंस कारपोरेशन (एनआईएसी)
(e) उपरोक्त सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बीमा कंपनी हैं

Q4. भारत के वर्तमान सॉलिसिटर जनरल कौन है?
(a) मुकुल रोहतगी
(b) रणजीत कुमार
(c) नृपेंद्र मिश्रा
(d) अजित डोवाल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. बारबाटी स्टेडियम में स्थित एक भारतीय खेल स्टेडियम है?
(a) पटना, बिहार
(b) रांची, झारखंड
(c) गुवाहाटी, असम
(d) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(e) कटक, ओडिशा


Q6. क्रोएशिया एड्रियाटिक सागर पर लंबे समुद्र तटों के साथ एक पूर्वी यूरोपीय देश है. क्रोएशिया की मुद्रा क्या है?
(a) यूरो
(b) रूबल
(c) कुना
(d) येन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. द बैंक ऑफ़ जापान जापान का केंद्रीय बैंक है. बैंक को अक्सर संक्षेप में निचगिन कहा जाता है. बैंक ऑफ जापान के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) हारुहिको कुरोडा
(b) मत्सुकाता मासाओशी
(c) टेकहिको नाकाओ
(d) जिम योंग किम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8.  आईबीएसए, निम्नलिखित में से किस देश में से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय त्रिपक्षीय समूह है?
a) भारत
(b) ब्राज़ीलl
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. किस राज्य में कंचनजंगा, भारत का द्वितीय सर्वोच्च पर्वत शिखर स्थित है? 
(a) सिक्किम
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
(e) असम

Q10. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत में प्रतिभूति बाजार के लिए नियामक है. यह किस साल में किया गया था?
(a) 1982
(b) 1988
(c) 1992
(d) 1990
(e) 1985

Q11. चीन, पूर्वी एशिया में एक कम्युनिस्ट राष्ट्र, दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है जिसका मुद्रा हाल ही में एसडीआर बास्केट में शामिल था. चीन की मुद्रा क्या है?
(a) येन
(b) टका
(c) रॅन्मिन्बी
(d) डॉलर
(e) रैंड

Q12. बैंक ऑफ इंडिया एक वाणिज्यिक बैंक है. बीओआई का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कोलकाता
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु

Q13. लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्योगों के विकास और विकास में सहायता करना है. SIDBI की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1980
(b) 1949
(c) 1956
(d) 1982
(e) 1990

Q14. एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) भारत के शीर्ष व्यापार संगठनों में से एक है. यह ___________ में स्थापित किया गया था.
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1928
(d) 1934
(e) 1946

Q15. प्रसिद्ध सच्ची स्तूप कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) ओडिशा
                                                               

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.