Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams
 SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.
तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.


Q1. जम्मू और कश्मीर
का राज्यपाल कौन है
?
(a) वी.पी. सिंह
बदनोर
(b) लेफ्टिनेंट जनरल
(सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा
(c) चेननामनी विद्यासागर राव
(d) एन एन वोहरा
(e) वाजूभाई वाला

Q2. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
मंत्री कौन है
?
(a) अनंत कुमार
(b) कलराज मिश्र
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) रामविलासपाल
Q3. कनाडा की राजधानी क्या है?
(a) ओटावा
(b) अस्ताना
(c) येरेवन
(d) टोरंटो
(e) सियोल         
Q4. हेमिस राष्ट्रीय
उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है
?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) ओडिशा
Q5. विश्व वानिकी
दिवस किस दिन मनाया जाता है
?
(a)मार्च 15
(b) मार्च 23
(c) मार्च 25
(d) मार्च 21
(e) मार्च 27
Q6. निम्न में से कौन
सा देश
G 20 का सदस्य नहीं है?
(a) फ़्रांस
(b) इटली
(c) पाकिस्तान
(d) अर्जेंटीना
(e) तुर्की
Q7. माइकल मैकफ़ाइल किस
खेल से संबंधित हैं
?
(a) टेनिस
(b) चेस
(c) शूटिंग
(d) मुक्केबाजी
(e) तीरंदाजी
Q8. अफगानिस्तान के
वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं
?
(a) इल्हाम अलियेव
(b) मोहम्मद अशरफ गनी
(c) मिलोस ज़मान
(d) अब्देलज़ीज़
ब्यूटेफ्लाका
(e) अब्दुल हमीद
Q9. हारंगी बांध किस
राज्य में स्थित है
?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक
Q10. रासायनिक
हथियारों के निषेध के लिए संगठन
(Prohibition of Chemical Weapons) का मुख्यालय (ओपीसीडब्ल्यू) किस शहर में स्थित
है
?
(a) कोलम्बो, श्रीलंका
(b) जिबूती सिटी
(c) वाशिंगटन,
डी.सी., यूएसए
(d) दि हेग, नीदरलैंड्स
(e) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Q11. नाथु ला, एक ऐसी जगह जहां 44 साल बाद भारत-चीन सीमा व्यापार फिर से शुरू हो गया है,
_______________ की भारतीय सीमा पर स्थित है. 
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) उत्तराखंड
Q12. पपेटी ___________ का त्योहार है.
(a) पारसी
(b) जैन
(c) सिख
(d) बौद्ध
(e) मुसलमान
               
Q13. पेट्रोलियम
निर्यातक देशो का संगठन का मुख्यालय ___________ में स्थित है.
(a) काबुल
(b) रियाद
(c) कुवैत शहर
(d) अबु धाबी
(e) वियना
Q14. भारत को
_____________ महीने से “पोलियो मुक्त देश” घोषित किया गया.
(a) दिसम्बर 2013
(b) जनवरी 2013
(c) जनवरी 2010
(d) फ़रवरी 2014
(e) नवम्बर 2013
Q15. ‘विश्व बैंक को __________ रूप में भी जाना जाता है. 
(a) International Bank for Reconstruction and Development
(b) International Bank for Rehabilitation and Development
(c) International Bank for Refinance and Development
(d) International Bank for Research and Development
(e) इनमे से कोई नहीं

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1       Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1