आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. नरसिंह पंचम यादव एक भारतीय_______है?
(a) निशानेबाज़
(b) फ़ुटबॉलर
(c) तीरंदाज
(d) पहलवान
(e) क्रिकेटर
Q2. देवेंद्र फड़नवीस निम्न राज्य में से किस राज्य का 18वां और वर्तमान मुख्यमंत्री है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
(e) आंध्र प्रदेश
Q3. लावणी पारंपरिक गीत और नृत्य का एक संयोजन है, जो विशेष रूप से ढोलकी एक टक्कर उपकरण की धुन पर किया जाता है. यह संगीत की एक शैली कहाँ लोकप्रिय है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) गोवा
(e) महाराष्ट्र
Q4. सरिस्का नेशनल पार्क एक ऐसा क्षेत्र है जो वन्यजीव और जैव विविधता की भलाई के लिए सख्ती से आरक्षित है, और जहां विकास, पेड़ काटने, शिकार और चराई जैसी गतिविधियों की अनुमति नहीं है. सरिस्का नेशनल पार्क निम्नलिखित राज्यों में से किस में स्थित है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
(e) मध्य प्रदेश
Q5. नजीब जंग कौन है?
(a) भारत के प्रधान मंत्री
(b) दिल्ली के मुख्यमंत्री
(c) रक्षा मंत्री
(d) पूर्व दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर
(e) भारत के राष्ट्रपति
Q6. जॉर्डन अलेक्जेंडर स्पिथ एक _______ अमेरिकी पेशेवर खिलाड़ी है?
a) टेनिस
b) गोल्फ
c) चेस
d) क्रिकेट
e) फुटबॉल
Q7. नॉरू, ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में माइक्रोनेशिया में एक छोटा द्वीप देश है. प्रवाल भित्ति और सीमान्त पर ताड के साथ सफेद रेत के समुद्र तट इसकी विशेषता है, जिसमें पूर्वी तट पर अनिबर खाड़ी भी शामिल है. नॉरू की मुद्रा क्या है?
(a) डॉलर
(b) रूबल
(c) यूरो
(d) पेसो
(e) टैक
Q8. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एक भारतीय राज्य-स्वामित्व वाली बीमा समूह और निवेश कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुम्बई में है. एलआईसी की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1934
(b) 1949
(c) 1956
(d) 1921
(e) 1969
Q9. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सरकारी स्वामित्व वाला भारत का सबसे बड़ा बैंक है. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की टैगलाइन क्या है?
(a) The Name you can Bank upon
(b) Tradition of trust
(c) Banking for all
(d) Relationship beyond banking
(e) Good People to Bank with
Q10. निम्नलिखित में से चेन्नामनेनी विद्यासागर राव किस राज्य के वर्तमान राज्यपाल है?
(a) असम
(b) कर्णाटक
(c) केरल
(d) तमिल नाडू
(e) तेलंगाना
Q11. Argumentative Indian पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) वी. एस. नायपॉल
(b) विक्रम सेठ
(c) शशि थरूर
(d) अमर्त्य सेन
(e) खुशवंत सिंह
Q12. नागा, पट्काई और बरेल पहाड़ी ______ में स्थित हैं.
(a) पूर्वांचल रेंज
(b) काराकोरम रेंज
(c) ज़स्कर रेंज
(d) हिमालय रेंज
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. राजीव गांधी खेल रत्न के साथ दी गई पुरस्कार राशि क्या है?
(a) 1.50 लाख रूपये
(b) 2 लाख रूपये
(c) 3 लाख रूपये
(d) 4 लाख रूपये
(e) 7.50 लाख रूपये
Q14. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(a) 8 सितम्बर
(b) 18 मार्च
(c) 28 मार्च
(d) 18 सितम्बर
(e) 28 सितम्बर
Q15. “कुम्हारिया” प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य से संबंधित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरयाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश