Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. कजाखस्तान, एक मध्य एशियाई देश और यह पूर्व  में सोवियत गणराज्य, पश्चिम में कैस्पियन सागर से चीन और रूस के साथ अपनी पूर्वी सीमा पर अल्ताई पर्वत तक फैला हुआ है. कजाकिस्तान की राजधानी क्या है?
(a) अस्ताना
(b) अश्गाबात
(c) काबुल
(d) ताशकंद
(e) अंकारा


Q2. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, जिसे मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय कार्य महिला दिवस कहा जाता है, कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 22 अप्रैल
(c) 08 मार्च
(d) 20 मार्च
(e) 7 अप्रैल

Q3. इंटरनैशनल बैंक फॉर रिकन्स्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो मध्य-आय विकासशील देशों को ऋण प्रदान करता है. IBRD का मुख्यालय कहां है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) टोक्यो, जापान
(c) नैरोबी, केन्या
(d) वॉशिंगटन डीसी, यूएसए
(e) ज्यूरिख, स्विटजरलैंड

Q4, सूर्य मंदिर कोनार्क के एक छोटे शहर में स्थित है, यह कहाँ स्थित है?
(a) पुरी, ओडिशा
(b) देवघर, झारखंड
(c) नैनीताल, उत्तराखंड
(d) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(e) हैदराबाद, तेलंगाना

Q5. सतपुरा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q6. यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल महाबोधी विहार, निम्नलिखत में से किस स्थान पर स्थित एक बौद्ध मंदिर है?
(a) गुवाहाटी, असम
(b) देवघर, झारखंड
(c) पटना, बिहार
(d) दरभंगा, बिहार
(e) बोध गया, बिहार

Q7. फेडरल रिजर्व सिस्टम को फेडरल रिजर्व के रूप में भी जाना जाता है, यह किस देश की केंद्रीय बैंकिंग व्यवस्था है?
(a) चीन
(b) फ़्रांस
(c) यूके
(d) यूएसए
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q8. गुवाहाटी निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(a) सोन
(b) हुगली
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) तीस्ता
(e) गंगा

Q9. 6 अप्रैल, 1896 को, पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों को 14 देशों के एथलीटों के साथ ___________ में आयोजित किया गया था.
(a) लंदन, ब्रिटेन
(b) एथेंस, ग्रीस
(c) टोक्यो, जापान
(d) न्यूयॉर्क, यूएसए
(e) पेरिस, जापान

Q10. आईसीआईसीआई बैंक वडोदरा में अपने पंजीकृत कार्यालय के साथ मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में मुख्यालय वाला एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है. ICICI का पूर्णरूप क्या है?
(a) Industrial Credit and Investment Corporation of India Bank
(b) Industrial Customer and Insurance Corporation of India Bank
(c) International Credit and Investment Corporation of Industrial Bank
(d) Indian Credit and Industrial Corporation of India Bank
(e) Industrial Core and Investment Company of India Bank

Q11. भारत सरकार के वर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन हैं?
(a) अरविंद मायाराम
(b) अरविंद सुब्रमण्यम
(c) रतन पी वाटल
(d) हसमुख अधिया
(e) नैना लाल किदवई

Q12. ‘My Experiments With Truth’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(b) गोविंद वल्लभ पंत
(c) एम.के. गांधी
(d) तारा अली बेग
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. विश्व जनसंख्या दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो प्रतिवर्ष वैश्विक जनसंख्या के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास से मानाया जाता है. _____ 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल ने इस दिन की स्थापना की थी?
(a) 01 जुलाई
(b) 19 जुलाई
(c) 30 जुलाई
(d) 12 जून
(e) 11 जुलाई

Q14. 4,620 मेगावाट मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन किस राज्य के कच्छ जिले में स्थित है और यह वर्तमान में भारत में दूसरा सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) तमिलनाडु

Q15. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) टोक्यो, जापान
(d) मनीला, फिलीपींस
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Print Friendly and PDF

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1