Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness IBPS RRB Mains 2017 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1.इडुक्की बांध पेरियार नदी के किनारे एक दोहरे  वक्रता वाले आर्क बांध पर बना है, जो कुरवान और कुराठी दो ग्रेनाइट पहाड़ियों के बीच एक संकीर्ण घाटी में निम्नलिखित में से कौन से राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) उत्तराखंड
(e) गुजरात

Q2. तेलंगाना आंध्र प्रदेश से अलग होकर 2 जून 2014 को भारत का 29 वां नया राज्य बन गया है. तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री कौन बने?
(a) के चंद्रशेखरराव
(b) एन चंद्रबाबू नायडू
(c) वाई एस राजशेखर रेड्डी
(d) सिद्धारामय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. विश्व पर्यावरण दिवस (WED) हर साल ……..को प्रकृति और ग्रह पृथ्वी की रक्षा के लिए सकारात्मक पर्यावरण की कार्रवाई करने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
(a) 10 दिसंबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 08 मार्च
(d) 02 अक्टूबर
(e) 05 जून

Q4. राउल कास्त्रो निम्नलिखित में से किस देश के वर्तमान राष्ट्रपति है?
(a) घाना
(b) क्यूबा
(c) पेरू
(d) लाटविया
(e) नाउरू

Q5.सुशील कुमार सोलंकी निम्न में से किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
(a) राजनीति
(b) कला और लिविंग
(c) फिल्म और टेलीविजन
(d) लेखक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6.अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) एक अंतरराष्ट्रीय, गैर लाभकारी, गैर-सरकारी संस्था है जो आधारित है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) भारत
(e) जर्मनी

Q7. केन्या पूर्वी अफ्रीका में एक देश है जो कि हिंद महासागर पर समुद्र तट के साथ है. केन्या की मुद्रा है?
(a) रुंड
(b) टका 
(c) रूबल
(d) येन
(e) शिलिंग

Q8. लोकसभा प्रौढ़ मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बना है. संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम क्षमता कितनी है?
(a) 543
(b) 552
(c) 540
(d) 402
(e) 452

Q9. 1914 में हस्ताक्षर किए गए एक संधि,शिमला समझौते के हिस्से के रूप में मैकमोहन लाइन ब्रिटेन और तिब्बत द्वारा स्वीकृत एक लाइन है. यह किस देश के बीच प्रभावी सीमा है?
(a) पाकिस्तान और चीन
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और चीन
(d) नेपाल और चीन
(e) भारत और नेपाल

Q10.पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) का संगठन बगदाद, ईराक में स्थापित किया गया था, जिसमें ……… में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था?
(a) सितंबर 1960
(b) जुलाई 1948
(c) अक्टूबर 1945
(d) जून 1913
(e) फरवरी 1956

Q11.पेट्रोलियम निर्यातक संगठन ओईपीईसी का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) जिनेवा
(b) वियना
(c) ब्रसेल्स
(d) द हेग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12.इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहां पर है?
(a) दुबई
(b) मोनाको
(c) ब्रसेल्स
(d) लंदन
(e) शारजाह

Q13.किस नदी के किनारे जमशेदपुर, भारत का स्टील शहर, स्थित है?
(a) तापी
(b) नर्मदा
(c) सुवर्णरेखा
(d) हुगली
(e) गंगा

Q14.स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे कौन से शहर में है?
(a) तिरुपति
(b) तेजू
(c) रायपुर
(d) गंगटोक
(e) आगरा

Q15.किस भारतीय शहर को भारत की वित्तीय राजधानी भी कहा जाता है?
(a) मुंबई
(b) बेंगलूर
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता 
Frequently asked questions of Static Awareness IBPS RRB Mains 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1