Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. ‘Good people to grow with’ किस बैंक की टैग लाइन है और इसका मुख्यालय चेन्नई में है?
(a) इंडियन बैंक
(b) इंडियन ओवरसीज बैंक
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) केनरा बैंक
(e) आंध्रा बैंक
Q2. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान और राजाजी राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर उद्यान घोषित करने की अंतिम मंजूरी दे दी है. यह पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) क्रमशः महाराष्ट्र और उत्तराखंड
(b) क्रमशः कर्नाटक और मध्य प्रदेश
(c) क्रमशः उत्तराखंड और मध्य प्रदेश
(d) क्रमशः कर्नाटक और उत्तराखंड
(e) क्रमशः मध्य प्रदेश और उत्तराखंड

Q3. 600 मेगावाट इकाई की एस्सार महान पावर प्लांट किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
(e) महाराष्ट्र

Q4. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है जो जिम्मेदार, टिकाऊ और सार्वभौमिक रूप से सुलभ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है. यूएनडब्लूटीओ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
(b) वियना, ऑस्ट्रिया
(c) रोम, इटली
(d) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(e) मैड्रिड, स्पेन

Q5. भारत का मौजूदा सॉलिसिटर जनरल कौन है?
(a) मुकुल रोहतगी
(b) रंजीत कुमार
(c) नृपेंद्र मिश्रा
(d) अजित डोवाल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. अर्जेंटीना एक बड़ा दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र है जो एरेन्स पहाड़ों से घिरा हुआ है. अर्जेंटीना की राजधानी क्या है?
(a) लंडन
(b) पेरिस
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) दमिश्क
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. थवार चंद गहलोत एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो नरेंद्र मोदी सरकार में किस मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री हैं?
(a) महिला बाल विकास
(b) सूचना और प्रसारण
(c) बिजली, कोयला, नई और नवीकरणीय ऊर्जा
(d) विदेश मंत्री
(e) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री

Q8. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, जिसे मेजर भी कहा जाता है, चार सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रमों में से एक है. ग्रैंड निम्नलिखित में से किस खेल के लिए प्रसिद्ध है?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) शतरंज
(d) फ़ुटबॉल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार ______ को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत रूप से या संगठनो को दिया जाता है.
(a) अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता
(b) अंतर्राष्ट्रीय शांति
(c) अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
(d) संयुक्त राष्ट्र बाल शिक्षा निधि
(e) वैश्विक अपराधों की रोकथाम

Q10. विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय ________ में स्थित है
(a) नीदरलैंड्स
(b) स्विट्जरलैंड
(c) यूनान
(d) फ्रांस
(e) बर्लिन

Q11. इंफाल किस भारतीय शहर की राजधानी है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
(e) मणिपुर

Q12. जीवन बीमा निगम एक भारतीय राज्य-स्वामित्व वाली बीमा समूह और निवेश कंपनी है जिसका मुख्यालय कहाँ है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) हैदराबाद

Q13. शाँगटोंग-कर्चम हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (450 मेगावाट) एक रन-ऑफ-नदी स्कीम, सतलुज नदी पर, किस राज्य के किन्नौर जिले में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) उत्तर प्रदेश

Q14. बंदीपुर राष्ट्रीय उद्यान, किस दक्षिण भारतीय राज्य में एक 874 वर्ग चौराहे में वन आरक्षित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) आंध्र प्रदेश

Q15. हिलेरी रोधाम क्लिंटन निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
(a) सिनेमा
(b) राजनीति
(c) खेल
(d) कला और संस्कृति
(e) इनमें से कोई नही

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1