Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,
static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसी) को 18 फरवरी 1938 को कंपनी के रूप में शामिल किया गया था. 1972 में भारत में जनरल इनश्योरेंस बिजनेस का राष्ट्रीयकरण किया गया था. UIIC का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) पुणे
(e) चेन्नई

Q2. नाबार्ड को 100 करोड़ की प्रारंभिक पूंजी के साथ प्रभावी क्रेडिट सहायता, संबंधित सेवाएं, संस्था विकास और अन्य नवीन पहल के माध्यम से टिकाऊ और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था. नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) यूके सिन्हा
(b) आरएस शर्मा
(c) रघुराम राजन
(d) एच के भनवाला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. अल्जीरिया एक उत्तर-पूर्वी अफ्रीकी देश है जिसमे भूमध्यसागरीय समुद्र तट और सहारा रेगिस्तान के शामिल है. अल्जीरिया की राजधानी कहां है?
(a) जुबा
(b) अल्गियर्स
(c) नैरोबी
(d) यारेन डिस्ट्रिक्ट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) की टैगलाइन क्या है?
(a) यूनाइटेड इंडिया, इंडियास प्रीमियर जनरल इन्शुरन्स कंपनी
(b) एट यूनाइटेड इंडिया, इट्स ऑलवेज यू बिफोर आई
(c) ए लीडिंग प्रीमियम सेक्टर
(d) कल पर कंट्रोल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो वर्तमान में भारत के गृह मंत्री के रूप में कार्यरत है. उनका वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र क्या है?
(a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(b) दरभंगा, बिहार
(c) भोपाल, मध्यप्रदेश
(d) गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश
(e) गुरुग्राम, हरियाणा

Q6. निम्न में से कौन सा देश BRICS का सदस्य नहीं है?
(a) ब्रिटेन
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस
(e) दक्षिण अफ्रीका

Q7. पिंकी जांगरा निम्न में से किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) चेस
(c) शूटिंग
(d) मुक्केबाजी
(e) तीरंदाजी

Q8. अल्जीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) इल्हाम इलीएव
(b) जॉन हावर्ड
(c) अब्देलअझीझ बुतेफ्लिका
(d) फ़्राउंडेल स्टूवर्ट
(e) सेर्झ सर्गस्यान

Q9. गिरना बांध निम्न में से किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक

Q10. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय निम्न में से किस शहर में है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बैंगलोर
(d) देहरादून
(e) चेन्नई

Q11. तमिलनाडु के राज्यपाल कौन है?
(a) एडप्पी के पलानीस्वामी
(b) पिनराई विजयन
(c) वी.के. शशिकला
(d) टी. टी.वी. दिनाकरन
(e) विद्यासागर राव

Q12. UNICEF का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) जिनेवा
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) वाशिंगटन डी सी
(e) कैलिफोर्निया

Q13. सरदार सरोवर बांध ___________  नदी पर बनाया जा रहा है.
(a) कृष्णा
(b) ताप्ती
(c) नर्मदा
(d) महानदी
(e) चिनाब

Q14. इनमें से कौन सी खरीफ की फसल है?
(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) जौ
(d) सरसों
(e) मटर

Q15. विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन ______________ में स्थापित, 4,760 मेगावाट की क्षमता वाला, वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र है.
(a) कच्छ, गुजरात
(b) अंगुल, ओडिशा
(c) बिलासपुर, छत्तीसगढ़
(d) सिंगरौली, मध्य प्रदेश
(e) मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
                                                        

                                                            उपरोक्त प्रश्नोतरी का उत्तर

यह भी  देखें :

    IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.