प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. अमेज़न वर्षा वन कहाँ स्थित है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिण अमेरिका
(e) अफ्रीका
Q2. कावेरी डेल्टा के वेनेर सबबेसिन किस राज्य में स्थित है ………………..?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
(e) महाराष्ट्र
Q3. स्कार्बरो शोल निम्नलिखित मे से किस स्थान में स्थित है?
(a) अरब सागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) दक्षिण चीन सागर
(d) हिंद महासागर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. क्षमता के आधार पर भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कौन सा है?
(a) राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(b) नरोरा परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(c) तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(d) मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. ‘The Banker to Every Indian’ किसकी टैगलाइन है…..?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. मेघालय के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) मृदुला सिन्हा
(b) सी वी राव
(c) रामनाथ कोविंद
(d) कृष्ण कांत पॉल
(e) बनवारिलाल पुरोहित
Q7. हिराकुड बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q8. “Long Walk to Freedom” 1958 में प्रकाशित किस विश्व प्रसिद्ध नेता द्वारा लिखी गयी एक आत्मकथात्मक है?
(a) महात्मा गांधी
(b) जॉर्ज डब्ल्यू बुश
(c) अब्राहम लिंकन
(d) ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद
(e) नेल्सन मंडेला
Q9. बिहू नृत्य में भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में बिहु त्योहार पर किये जाने वाला एक लोक नृत्य है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
(e) त्रिपुरा
Q10. संयुक्त राष्ट्र दिवस को दुनिया के लोगों को संयुक्त राष्ट्र संगठन के उद्देश्यों और उपलब्धियों के विषय में जागरूक करने के दृष्टिकोण से कब मनाया जाता है?
(a) 10 दिसंबर
(b) 02 अक्टूबर
(c) 21 जून
(d) 14 अप्रैल
(e) 24 अक्टूबर
Q11. किसने पहला कार्यकारी लेजर विकसित किया था?
(a) सर फ्रैंक व्हिटल
(b) फ्रेड मॉरिसन
(c) टी.एच. मैमन
(d) डॉ. चार्ल्स एच. जोन्स
(e) आर्थर स्चाव्लो
Q12. मार्च 8 को किस रूप में मनाया जाता है
(a) विश्व पर्यावरण दिवस
(b) विरासत दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(d) युवा दिवस
(e) एड्स दिवस
Q13. भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म श्री किसकी पूर्व संध्या पर दिये जाते हैं.
(a) गणतंत्र दिवस
(b) स्वतंत्रता दिवस
(c) गांधी जयंती
(d) प्रवासी भारतीय दिवस
(e) नव वर्ष
Q14. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) किसके साथ अस्तित्व में आया था:
(a) बर्लिन सम्मेलन
(b) लंदन सम्मेलन
(c) ब्रेटनवुडस सम्मेलन
(d) रोम सम्मेलन
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q15. वीडियो-टेप का आविष्कार किसने किया था?
(a) रिचर्ड जेम्स
(b) चार्ल्स गिन्सबर्ग
(c) पी.टी. फर्नसवर्थ
(d) जार्ज डी मेस्ट्रल
(e) एलेक्स मैक्सी
You may also like to Read: