Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS RRB Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है?
(a) नई दिल्ली
(b) पटना
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


Q2. वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित है?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
(e) असम

Q3. विश्वभर के लोग किस दिन विश्व मलेरिया दिवस मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं?
(a) 07 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 25 अप्रैल
(d) 8 मार्च
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. लियोनेल मेस्सी एक अर्जेण्टीनी पेशेवर _________ है जो स्पैनिश क्लब बार्सिलोना और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए फॉरवर्ड की भूमिका निभाता है.
(a) क्रिकेटर
(b) फ़ुटबॉलर
(c) शतरंज
(d) पहलवान
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q5. “Standing Guard – A Year in Opposition”  किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) जयराम रमेश
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) पी चिदंबरम
(e) मनमोहन सिंह

Q6.ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) एक भारत आधारित बैंक है और भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है. ओबीसी का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) गुरुग्राम, हरियाणा
(b) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(c) पुणे, महाराष्ट्र
(d) चेन्नई, तमिलनाडु
(e) बेंगलुरु, कर्नाटक

Q7. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में वर्तमान मंत्री कौन है?
(a) अरुण जेटली
(b) सुषमा स्वराज
(c) जेपी नड्डा
(d) डॉ. हर्षवर्धन
(e) रवि शंकर प्रसाद

Q8. लाईश्राम सरिता देवी मणिपुर से एक भारतीय ________ है. वह एक राष्ट्रीय चैंपियन और और कम वजन के वर्ग में एक पूर्व विश्व चैंपियन है.
(a)बॉक्सर
(b) पहलवान
(c) फुटबॉलर
(d) क्रिकेटर
(e) शूटर

Q9. बुल्गारिया एक बाल्कन देश है जिसमें विभिन्न इलाकों में काला सागर समुद्र तट, दन्यूब सहित नदियों, और एक पहाड़ी इंटीरियर शामिल है. बुल्गारिया की राजधानी कहां है?
(a) ताशकंद
(b) सोफिया
(c) हवाना
(d) लीमा
(e) फनोम पेन्ह

Q10. पुरी का जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ को समर्पित एक पवित्र हिंदू मंदिर है और भारत के पूर्वी तट पर ______ राज्य में , पुरी में स्थित है.
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) असम
(e) ओडिशा

Q11. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य के गोलाघाट और नागोंन जिलों में एक राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओडिशा
(e) त्रिपुरा

Q12. मानवाधिकार दिवस दुनिया भर में वार्षिक से कब मनाया जाता है?
(a) 24 अक्टूबर
(b) 10 दिसंबर
(c) 21 जून
(d) 22 अप्रैल
(e) 5 अक्टूबर

Q13. एडसन अंटेंट्स ना नेस्कीमेंटो को “पेले” के रूप में जाना जाता है, वह एक रिटायर ब्राजीलियाई _____________ है.
(a) टेनिस खिलाड़ी
(b) क्रिकेट खिलाड़ी
(c) फुटबॉल खिलाड़ी
(d) शतरंज खिलाड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. ग्रीन पार्क स्टेडियम, निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित एक 33,000 क्षमता वाला फ्लडलाइट बहुउद्देश्यीय स्टेडियम है?
(a) कोलकाता
(b) कटक
(c) रांची
(d) धर्मशाला
(e) कानपुर

Q15. डेविड रस्किन्हा को भारत सरकार द्वारा किसके प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) एसबीआई
(b) सिडबी
(c) नाबार्ड
(d) एक्जिम बैंक
(e) सेबी

                       


You may also like to Read:
Frequently asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS RRB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Frequently asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS RRB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1