प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. शिलांग, भारत के उत्तर-पूर्व
में एक हिल स्टेशन है और _________ राज्य की राजधानी है?
में एक हिल स्टेशन है और _________ राज्य की राजधानी है?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) मेघालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. टेहरी बांध भारत
में सबसे ऊंचा बांध है और दुनिया में स्थित दसवां सबसे ऊंचा बांध है, यह ________
में स्थित है?
में सबसे ऊंचा बांध है और दुनिया में स्थित दसवां सबसे ऊंचा बांध है, यह ________
में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) महाराष्ट्र
Q3. चीन, पूर्वी एशिया में एक साम्यवादी राष्ट्र है तथा दुनिया की सबसे
अधिक आबादी वाला देश है. चीन की मुद्रा
क्या है?
अधिक आबादी वाला देश है. चीन की मुद्रा
क्या है?
(a) येन
(b) टका
(c) रॅन्मिन्बी
(d) डॉलर
(e) रेंड
Q4. स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट
बैंक (SIDBI) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका
उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम
स्तर के उद्योग के विकास में सहायता करना है. SIDBI कब स्थापति किया गया था?
बैंक (SIDBI) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका
उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम
स्तर के उद्योग के विकास में सहायता करना है. SIDBI कब स्थापति किया गया था?
(a) 1982
(b) 1949
(c) 1956
(d) 1981
(e) 1990
Q5. भारत का
राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को समर्पित है, यह ______ को मनाया
जाता है?
राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को समर्पित है, यह ______ को मनाया
जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 05 सितम्बर
(c) 10 दिसम्बर
(d) 24 अक्टूबर
(e) 29 अगस्त
Q6. चारमीनार, 1591 में निर्मित, एक स्मारक और मस्जिद है जोकि _________ में स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) पटना
(d) हैदराबाद
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. विश्व व्यापार
संगठन (डब्ल्यूटीओ) देशों के बीच व्यापार के वैश्विक नियमों के साथ कार्य करता है.
विश्व व्यापार संगठन कब स्थापित किया गया था?
संगठन (डब्ल्यूटीओ) देशों के बीच व्यापार के वैश्विक नियमों के साथ कार्य करता है.
विश्व व्यापार संगठन कब स्थापित किया गया था?
(a) 01 जनवरी 1972
(b) 01 जनवरी 1910
(c) 01 जनवरी 1990
(d) 01 जनवरी 1946
(e) 01 जनवरी 1995
Q8. घूमर एक पारंपरिक
लोक नृत्य है, जोकि ________ राज्य से सम्बंधित है?
लोक नृत्य है, जोकि ________ राज्य से सम्बंधित है?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडू
(e) राजस्थान
Q9. आईआरडीए अधिनियम
के तहत बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) को स्वायत्त निकाय के रूप में कब
स्थापित किया गया था?
के तहत बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) को स्वायत्त निकाय के रूप में कब
स्थापित किया गया था?
(a) 1992
(b) 1982
(c) 1956
(d) 1999
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. चिली एक लंबा,
संकीर्ण देश है जो दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी
किनारे पर फैला है. चिली की राजधानी क्या
है?
संकीर्ण देश है जो दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी
किनारे पर फैला है. चिली की राजधानी क्या
है?
(a) सैंटियागो
(b) हवाना
(c) डमस्कस
(d) काहिरा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. फीफा अंडर –17
विश्व कप 2015 का आयोजन किस देश में किया गया था?
विश्व कप 2015 का आयोजन किस देश में किया गया था?
(a) टोक्यो
(b) चिली
(c) हॉगकॉग
(d) एथेंस
(e) रियो डी जनेरियो
Q12. रवांडा की
राजधानी और मुद्रा क्रमशः ___________ और ______________ है.
राजधानी और मुद्रा क्रमशः ___________ और ______________ है.
(a) गितरामा, यूरो
(b)बूतारे, रवांडा डॉलर
(c) किगाली, रवांडा फ्रैंक
(d) रुएनेगेरी,
अफ्रीकी रैंड
अफ्रीकी रैंड
(e) उपरोक्त विकल्पों
में से कोई भी सत्य नहीं है
में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. भारत में पहली
बार विमुद्रीकरण कब किया गया था?
बार विमुद्रीकरण कब किया गया था?
(a) जनवरी 1946
(b) अप्रैल 1948
(c) अगस्त 1949
(d) अप्रैल 1950
(e) मार्च 1952
Q14. एसोसिएटेड चेंबर
ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) भारत की शीर्ष व्यापार संघों में से
एक है. यह __________ में स्थापित किया गया था.
ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) भारत की शीर्ष व्यापार संघों में से
एक है. यह __________ में स्थापित किया गया था.
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1928
(d) 1934
(e) 1946
Q15. प्रसिद्ध सांची
स्तूप कहाँ स्थित है?
स्तूप कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) ओडिशा
You may also like to Read: