Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS RRB Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. शिलोंग पूर्वोत्तर भारत में एक हिल स्टेशन है और यह _______ राज्य की राजधानी है.
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) मेघालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q2. टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा और दुनिया में दसवां सबसे ऊंचा बांध है. यह कहाँ पर स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) महाराष्ट्र

Q3. चीन, पूर्वी एशिया में एक साम्यवादी राष्ट्र, दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. चीन की मुद्रा क्या है?
(a) येन
(b) टका
(c) रेंमिन्बी
(d) डॉलर
(e) रैंड

Q4. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों के संवृद्धि और विकास में सहायता करना है. सिडबी की स्थापना कब हुई?
(a) 1982
(b) 1949
(c) 1956
(d) 1981
(e) 1990

Q5. भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को कब समर्पित किया गया?
(a) 15 अगस्त
(b) 05 सितंबर
(c) 10 दिसंबर
(d) 24 अक्टूबर
(e) 29 अगस्त

Q6. कुचीपुडी निम्नलिखित में से किस राज्य का एक भारतीय शास्त्रीय नृत्य है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
(e) आंध्र प्रदेश

Q7. अश्विनी पोनप्पा एक सुशोभित भारतीय __________ खिलाडी है जो महिला और मिश्रित युगल दोनों में अंतरराष्ट्रीय सर्किट में देश का प्रतिनिधित्व करती है.
(a) टेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) क्रिकेट
(d) मुक्केबाजी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. माणिक सरकार एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो मार्च 1998 के बाद से …………….. के मुख्यमंत्री हैं?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा
(e) मिजोरम

Q9. कॉरपोरेशन बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग कंपनी है, इसका मुख्यालय कहाँ है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) मैंगलोर

Q10. अंगोला एक दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्र है जिसकी विविधताएं उष्णकटिबंधीय अटलांटिक तटों, नदियों की एक जटिल प्रणाली और उप-सहारा रेगिस्तान है जो नामीबिया में सीमा पार तक फैला हुआ है. अंगोला का राजधानी शहर कहां है?
(a) लीमा
(b) लुआंडा
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) जुबा
(e) यारेन डिस्ट्रीट

Q11. भारत में आखिरी टेलीग्राम कब भेजा गया था?  
(a) जुलाई 14, 2013
(b) अगस्त 1, 2013
(c) जुलाई 30, 2013
(d) जून 14, 2013
(e) जून 30, 2013

Q12. गांधार कला किस अवधि के दौरान निखरी थी?
(a) गुप्त
(b) मौर्य
(c) सातवाहन
(d) कुषाण
(e) चोल

Q13. खाद्य और कृषि संगठन(एफएओ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) रोम
(e) लंदन

Q14. “हंमसा दमयंती” किसकी सर्वोत्कृष्ट रचना है?
(a) अंजलि इला मेनन
(b) अवनींद्र नाथ टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) नंदलाल बोस
(e) राजा रवि वर्मा

Q15. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म दिवस के रूप में क्या मनाने का निर्णय लिया गया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
(b) अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय कानून दिवस
(d) राष्ट्रीय युवा दिवस
(e) इनमें से कोई नहीं


You may also like to Read:
Frequently asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS RRB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.