प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. एक्सिस बैंक
लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. एक्सिस बैंक के हितधारकों में प्रमुख राष्ट्रीय और
अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं शामिल हैं. एक्सिस बैंक की
टैगलाइन क्या है?
लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. एक्सिस बैंक के हितधारकों में प्रमुख राष्ट्रीय और
अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं शामिल हैं. एक्सिस बैंक की
टैगलाइन क्या है?
(a) Hum Hai Na, KhyalApka
(b) We understand your world
(c) BadhtiKanaamZindagi
(d) Smart Way to Bank
(e) Let’s Make Money Simple
Q2. किस प्रधान
मंत्री ने 1 जुलाई 1 9
75 को ट्वेन्टी-प्वाइंट
कार्यक्रम में ‘ग्रामीण बैंकों‘ की अवधारणा का
उल्लेख किया?
मंत्री ने 1 जुलाई 1 9
75 को ट्वेन्टी-प्वाइंट
कार्यक्रम में ‘ग्रामीण बैंकों‘ की अवधारणा का
उल्लेख किया?
(a) मोरारजी देसाई
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) लाल बहादुर
शास्त्री
शास्त्री
(e) चरण सिंह
Q3. राष्ट्रीय एकता दिवस भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया और भारत
के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में इसकी शुरुआत की गयी. देश के पहले गृह मंत्री _________ की जन्मदिवस को चिह्नित
करने के रूप में यह उत्सव मनाया जाता है ?
के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में इसकी शुरुआत की गयी. देश के पहले गृह मंत्री _________ की जन्मदिवस को चिह्नित
करने के रूप में यह उत्सव मनाया जाता है ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) ललित नारायण मिश्रा
(d) अटल बिहारी
वाजपेयी
वाजपेयी
(e) वल्लभ भाई पटेल
Q4. लेबनान, आधिकारिक तौर पर लेबनान गणराज्य, एशिया में एक संप्रभु देश है, इसकी उत्तरी सीमा
पर सीरिया तथा दक्षिणी सीमा पर इसराइल स्थित है. लेबनान की राजधानी क्या है?
पर सीरिया तथा दक्षिणी सीमा पर इसराइल स्थित है. लेबनान की राजधानी क्या है?
(a) बेरूत
(b) ब्रसेल्स
(c) एथेंस
(d) लीमा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. “The Dramatic Decade: The Indira Gandhi Years”
इस देश के जीवन में सबसे आकर्षक क्षणों अर्थात
1970 के दशक पर केन्द्रित है.
यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी?
इस देश के जीवन में सबसे आकर्षक क्षणों अर्थात
1970 के दशक पर केन्द्रित है.
यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) ऐ. पी. जे.
अब्दुल कलाम
अब्दुल कलाम
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) अरुण जेटली
(d) जयराम रमेश
(e) कपिल सिबल
Q6. यूगांडा पूर्वी
अफ्रीका में एक भूमि देश है, जिसका विविध
परिदृश्य बर्फ से ढकी हुई रवेनज़ोरी पर्वत और विशाल विक्टोरिया झील शामिल है. यूगांडा की राजधानी क्या है?
अफ्रीका में एक भूमि देश है, जिसका विविध
परिदृश्य बर्फ से ढकी हुई रवेनज़ोरी पर्वत और विशाल विक्टोरिया झील शामिल है. यूगांडा की राजधानी क्या है?
(a) हवाना
(b) कंपाला
(c) बर्लिन
(d) मोगादिशू
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) एक गठबंधन
है जिसमें 28 स्वतंत्र सदस्य
देश शामिल हैं. नाटो के वर्तमान
महासचिव कौन हैं?
है जिसमें 28 स्वतंत्र सदस्य
देश शामिल हैं. नाटो के वर्तमान
महासचिव कौन हैं?
(a) रॉबर्टो एज़ेवेडो
(b) बान की मून
(c) क्रिस्टीन
लैगार्डे
लैगार्डे
(d) मार्गरेट चान
(e) जेन्स
स्टोलबेनबर्ग
स्टोलबेनबर्ग
Q8. भारत में सेंट्रल
बैंक ऑफ इंडिया, एक सरकारी
स्वामित्व वाली बैंक है, जो भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों में से
एक है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
की टैगलाइन क्या है?
बैंक ऑफ इंडिया, एक सरकारी
स्वामित्व वाली बैंक है, जो भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों में से
एक है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
की टैगलाइन क्या है?
(a) The Name you can Bank Upon
(b) Tradition of trust
(c) Central To you Since 1911
(d) Relationships beyond Banking
(e) Together we Can
Q9. तिरुवनंतपुरम (या
त्रिवेंद्रम) किस दक्षिण भारतीय राज्य की राजधानी है?
त्रिवेंद्रम) किस दक्षिण भारतीय राज्य की राजधानी है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
(e) तमिलनाडु
Q10. पारुपल्ली कश्यप
भारत से एक ………….. खिलाड़ी है?
भारत से एक ………….. खिलाड़ी है?
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिंटन
(c) फ़ुटबॉल
(d) टेनिस
(e) शतरंज
Q11. अंतर्राष्ट्रीय
ओलंपिक समिति (आईओसी) एक अंतर्राष्ट्रीय, गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी
संस्था है जो कि ____________ पर आधारित है?
ओलंपिक समिति (आईओसी) एक अंतर्राष्ट्रीय, गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी
संस्था है जो कि ____________ पर आधारित है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) यूके
(c) फ्रांस
(d) इंडिया
(e) जर्मनी
Q12. भारत का प्रसिद्ध
लैगून झील है:
लैगून झील है:
(a) डल झील
(b) चिल्का झील
(c) फतेहपुरसगर झील
(d) मानसरोवर
(e) अंचार झील
Q13. सतलज घाटी में किस
घाटी से होकर गुजरती हैं?
घाटी से होकर गुजरती हैं?
(a) नाथू ला
(b) जेलेप ला
(c) शेराबथंगा
(d) शिपकी ला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. डॉ. हरिवंशराय
बच्चन द्वारा निम्न में से कौन सी पुस्तक लिखी गयी है?
बच्चन द्वारा निम्न में से कौन सी पुस्तक लिखी गयी है?
(a) चिदंबरा
(b) कपाल कुंडला
(c) कामायनी
(d) अनुभूतियाँ
(e) सतरंगिनी
Q15. किस आविष्कार के
लिए ओट्टो हान प्रसिद्ध है?
लिए ओट्टो हान प्रसिद्ध है?
(a) परमाणु बम
(b) टेलीविजन
(c) एक्स-रे
(d) माइनर सेफ्टी लैंप
(e) भाप का इंजन
You may also like to Read: