प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. पश्चिम बंगाल का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) केशरी नाथ त्रिपाठी
(b) श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
(c) चेनमेनाणी विद्यासागर राव
(d) पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
(e) तथागत रॉय
Q2. वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार में जनजातीय मंत्री कौन हैं?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) कलराज मिश्रा
(c) जुआल ओरम
(d) प्रकाश जावड़ेकर
(e) हरसिमरत कौर बादल
Q3. ऑस्ट्रिया की राजधानी है-
(a) तेहरान
(b) वियना
(c) कैनबरा
(d) थिम्पू
(e) ब्रसेल्स
Q4. साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) मेघालय
Q5. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है?
(a) जून 10
(b) जून 22
(c) जुलाई 19
(d) जून 26
(e) जुलाई 11
Q6. परिमार्जन नेगी भारत के __________ ग्रैंडमास्टर है, जो पूर्व एशियाई और भारतीय चैंपियन है. उन्होंने 2006 में 13 साल और 142 दिनों की आयु में जीएम खिताब हासिल किया.
(a) शतरंज
(b) फ़ुटबॉल
(c) टेनिस
(d) बैडमिंटन
(e) गोल्फ़
Q7. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) एक स्वायत्त उच्चतम संवैधानिक संस्था है जो भारत में बीमा उद्योग को नियंत्रित और विकसित करता है. यह किस अधिनियम द्वारा गठित किया गया था जिसे बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम के रूप में जाना जाता है?
(a) 1982
(b) 1999
(c) 1990
(d) 1992
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एफिल टॉवर _________ के विंप डे मार्स में स्थित लोहे का जालीदार टावर है?
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) लंदन, यूके
(c) बर्लिन, जर्मनी
(d) पेरिस, फ्रांस
(e) मास्को, रूस
Q9. अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की जनरल कांफ्रेंस द्वारा घोषित किया गया था और यह __________ को मनाया जाता है?
(a) अप्रैल 07
(b) फ़रवरी 14
(c) मार्च 08
(d) मार्च 22
(e) फ़रवरी 21
Q10. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 19 दिसंबर 19 66 को स्थापित एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) काठमांडू, नेपाल
(b) वाशिंगटन डी.सी., यूएसए
(c) जकार्ता, इंडोनेशिया
(d) मनिला, फिलीपींस
(e) बीजिंग, चीन
Q11. प्रसिद्ध पुस्तक The Road Ahead किसने लिखी थी?
(a) बील क्लिंटन
(b) आई. के गुजराल
(c) बिल गेट्स
(d) टी.एन सेशन
(e) बराक ओबामा
Q12. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले हिंदी लेखक कौन थे?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रा नंदन पंत
(c) डॉ रामधारी सिंह दिनकर
(d) एस.एच. वात्स्यायन
(e) बाबुदास शर्मा
Q13. “विश्व मोहिनी” क्या है?
(a) भारत की सौंदर्य रानी का नाम
(b) संगीत में लता मंगेशकर के योगदान के लिए यह ख़िताब दिया गया है
(c) एक भारतीय जहाज
(d)भारतीय नृत्य पर एक प्रसिद्ध पुस्तक
(e) “मिस वर्ल्ड” का हिंदी नाम
Q14. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रे का नाम है-
(a) शिपकिला
(b) जोजिला
(c) नाथुला
(d)जेल्पेला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. ‘The Indian War of Independence’ किसके द्वारा रचित है-
(a) कृष्ण वर्मा
(b) मैडम कामा
(c) बी. जी तिलक
(d) वी डी सावरकर
(e) जवाहर लाल नेहरू
You may also like to Read: