Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Hindi Static...

Frequently Asked questions of Hindi Static Awareness for IBPS Exams 2017

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams

इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. सैंटियागो निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(a) आयरलैंड
(b) चिली
(c) पोलैंड
(d) नाइजीरिया
(e) ज़िम्बाब्वे


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा शहर न्यूजीलैंड की राजधानी है?
(a) मानागुआ
(b) मस्कट
(c) वेलिंगटन
(d) असंसियन
(e) ओस्लो

Q3. गैबॉन की राजधानी ____________________ है
(a) हेलसिंकी
(b) त्बिलिसी
(c) अक्करा
(d) असंसियन
(e) लिब्रेविल

Q4. अर्जेंटीना की राजधानी क्या है?
(a) ब्यूनस आयर्स
(b) येरेवन
(c) ब्रिजटाउन
(d) बेल्मोपन
(e) पोर्टो-नोवो

Q5. ओस्लो किस देश का राजधानी है?
(a) नॉर्वे
(b) माल्टा
(c) ग्रेनेडा
(d) हंगरी
(e) कोसोवो

Q6. मोरक्को की राजधानी ____________________ है
(a) अश्गाबात
(b) रबात
(c) अंकारा
(d) माजुरो
(e) कीव

Q7. जकार्ता किस देश की राजधानी है?
(a) अज़रबैजान
(b) बहरीन
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
(e) रवांडा

Q8. निम्नलिखित में से क्या कुवैत की राजधानी है?
(a) बिश्केक
(b) किगाली
(c) ट्यूनिस
(d) कुवैत सिटी
(e) हनोई

Q9. तुर्कमेनिस्तान की राजधानी ____________________ है
(a) ताशकंद
(b) फ्रीटाउन
(c) अशगबत
(d) मेलेकोक
(e) वारसॉ

Q10. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है?
(a) कोनाक्री
(b) मेलबोर्न
(c) सिडनी
(d) सोफिया
(e) कैनबरा

Q11. हवाना किस देश की राजधानी है?
(a) पेरू
(b) जॉर्डन
(c) लेसोथो
(d) क्यूबा
(e) स्लोवेनिया

Q12. निम्नलिखित में से क्या इटली की राजधानी है?
(a) रोम
(b) सियोल
(c) प्रिस्टिना
(d) विंडहोक
(e) बुखारेस्ट

Q13. निम्नलिखित में से क्या अफगानिस्तान की राजधानी है?
(a) विल्नियस
(b) काबुल
(c) रीगा
(d) असंसियन
(e) बाकू

Q14. सीरिया की राजधानी ____________________ है
(a) कंपाला
(b) दुशांबे
(c) दमिश्क
(d) साना
(e) वारसॉ

Q15. कराकस किस देश की राजधानी है?
(a) गुयाना
(b) पनामा
(c) उरुग्वे
(d) सामोआ
(e) वेनेजुएला