Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions in Hindi of...

Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams

इस प्रश्नावली के साथ आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क 2017, IBPS PO, IBPS Clerk 2017, IBPS RRB और बीमा परीक्षा के लिए frequently asked static awareness  प्रश्न तैयार करें.
Q1. कजाखस्तान, एक मध्य एशियाई देश है जो पूर्व सोवियत गणराज्य का हिस्सा था, इसकी सीमा पश्चिम में कैस्पियन सागर से अल्ताई पर्वत तक और पूर्व में चीन और रूस की सीमा से जुड़ा हुआ है. कजाखस्तान की राजधानी क्या है?
(a) अस्ताना
(b) अश्गाबात
(c) काबुल
(d) ताशकंद
(e) अंकारा

Q2. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय कार्यशील महिला दिवस के रूप में जाना जाता है, यह कब मनाया जाता है?
(a) मार्च 22
(b) अप्रैल 22
(c) मार्च 08 
(d) मार्च 20
(e) अप्रैल 7
Q3. इंटरनेशनल बैंक ऑफ़ रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो मध्य-आय विकासशील देशों को ऋण प्रदान करता है. आईबीआरडी का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) टोक्यो, जापान
(c) नैरोबी, केन्या
(d) वाशिंगटन डीसी, यूएसए 
(e) ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
Q4. सूर्य मंदिर कोनार्क में स्थित है, यह कहाँ स्थित है?
(a) पुरी, ओडिशा 
(b) देवघर, झारखंड
(c) नैनीताल, उत्तराखंड
(d) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(e) हैदराबाद, तेलंगाना
Q5. सतपुरा राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद जिले में स्थित है, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश  
Q6. लैशराम सरिता देवी मणिपुर से एक भारतीय __________ है. वह एक नेशनल चैंपियन और लाइटवेट पूर्व विश्व चैंपियन है.
(a) शूटर
(b) बॉक्सर 
(c) क्रिकेटर
(d) रेसलर
(e) फूटबालर
Q7. राम विलास पासवान बिहार से एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, और वर्तमान में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री हैं. पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं, और आठ बार के लोकसभा सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद भी है. उनका वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है?
(a) बोकारो, झारखंड
(b) देहरादून, उत्तराखंड
(c) हाजीपुर, बिहार 
(d) पानीपत, हरियाणा
(e) गोरखपुर, यूपी
Q8. बैंक ऑफ बड़ौदा एक भारतीय राज्य की स्वामित्व वाली बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय _______________ में स्थित है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) वडोदरा 
(e) चेन्नई
Q9. एशियाई विकास बैंक एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसे 19 दिसंबर ________ वर्ष में स्थापित किया गया था?
(a) 1945
(b) 1966 
(c) 1935
(d) 1949
(e) 1956
Q10. फिक्की भारत में 1 9 27 में स्थापित व्यावसायिक संगठनों की एक संघ है. FICCI से क्या तात्पर्य है?
(a) Fashion of International Chambers of Core and Industry
(b) Federation of Indian Customer of Course and Industry
(c) Federation of Indian Chambers of Commerce and India
(d) Federation of Indian Chambers of Course and Indus
(e) Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry
Q10. दुनिया की निर्मित सांस्कृतिक विरासत मनाते हुए. ________, 1983 में यूनेस्को की स्थापना स्मारकों और स्थलों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में की गयी थी. इसका उद्देश्य दुनिया के निर्मित स्मारकों और विरासत स्थलों की विविधता और भेद्यता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए आवश्यक प्रयास करना है.
a) अप्रैल 07
b) अप्रैल 22
c) मार्च 22
d) मार्च 08
e) अप्रैल 18
Q11. निम्न में से कौन सा देश ब्रिक्स का सदस्य नहीं है? 
(a) ब्रिटेन
(b) चीन
(c) इंडिया
(d) रूस
(e) दक्षिण अफ्रीका
Q12. पिंकी जांगड़ा निम्न किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) शतरंज
(c) शूटिंग
(d) बॉक्सिंग
(e) तीरंदाजी
Q13. अल्जीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) इल्हाम अलियेव
(b) जॉन हॉवर्ड
(c) अब्देलज़ीज़ ब्यूटेफ्लाका
(d) फ्रींडल स्टुअर्ट
(e) सर्ज सर्जयान
Q14. गिरना बांध किस राज्य में स्थित है? 
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक
Q15. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय किस शहर में स्थित है? 
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बैंगलोर
(d) देहरादून
(e) चेन्नई
                                                          

                                                Check Detailed Solutions of Static Awareness
Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1