Q1. महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा किस दिन को ‘बालिका दिवस’ (गर्ल डे) के रूप में घोषित किया गया है?
(a) प्रतिवर्ष, 20 अप्रैल
(b) प्रतिवर्ष,11 जुलाई
(c) प्रतिवर्ष,9 अक्टूबर
(d) प्रतिवर्ष,27 दिसंबर
(e) प्रतिवर्ष,24 जनवरी
Q2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की टैगलाइन क्या है?
(a) The Name you can Bank upon
(b) Tradition of trust
(c) Banking for all
(d) Relationship beyond banking
(e) Good People to Bank with
Q3. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) को 18 फ़रवरी 1938 को एक कंपनी के रूप में निगमित किया गया था. भारत में जनरल इंश्योरेंस बिजनेस 1972 में राष्ट्रीयकृत हुआ था. UIIC का मुख्यालय कहां है?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) पुणे
(e) चेन्नई
Q4. नाबार्ड को 100 करोड़ की प्रारंभिक पूंजी के साथ प्रभावी क्रेडिट सहायता, संबंधित सेवाओं, संस्था विकास और अन्य नवीन पहल के माध्यम से टिकाऊ और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था. नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) यूके सिन्हा
(b) आरएस शर्मा
(c) रघुराम राजन
(d) एच के भंवला
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q5. अल्जीरिया एक उत्तर-पूर्वी अफ्रीकी देश है जिसमें भूमध्यसागरीय समुद्र तट और एक सहारा रेगिस्तान शामिल है. अल्जीरिया की राजधानी कहां है?
(a) जुबा
(b) अल्जीयर्स
(c) नैरोबी
(d) यारेन जिला
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q6. दांदेली वन्यजीव अभयारण्य ……………… में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) आंध्र प्रदेश
Q7. क्यूबा की मुद्रा क्या है?
(a) दिनार
(b) पेसो
(c) यूरो
(d) डॉलर
(e) टका
Q8. अंतर्राष्ट्रीय पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IREA) का मुख्यालय कहां है?
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) ब्रसेल्स, बेल्जियम
(d) अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. भारत के प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या कब कर दी गई थी?
(a) 1961
(b) 1991
(c) 1981
(d) 1971
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. रवींद्रनाथ टैगोर को ______ के रूप में भी जाना जाता है.
(a) गुरुजी
(b) महामाना
(c) गुरुदेव
(d) नेताजी
(e) महात्मा
Q11. किसने पहला कार्यशील लेजर निर्मित किया था?
(a) सर फ्रैंक व्हाल्ट
(b) फ्रेड मॉरिसन
(c) टी.एच. मैनमन
(d) डॉ. चार्ल्स, एच. जोन्स
(e) आर्थर शावले
Q12. मार्च 8 वीं को _____ के रूप में मनाया जाता है.
(a) विश्व पर्यावरण दिवस
(b) विरासत दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(d) युवा दिवस
(e) एड्स दिन
Q13. भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म श्री _______ की पूर्व संध्या पर दिए जाते हैं
(a) गणतंत्र दिवस
(b) स्वतंत्रता दिवस
(c) गांधी जयंती
(d) प्रवासी भारतीय दिवस
(e) नव वर्ष
Q14. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ______ के साथ अस्तित्व में आया.
(a) बर्लिन सम्मेलन
(b) लंदन सम्मेलन
(c) ब्रेटनवुडस सम्मेलन
(d) रोम सम्मेलन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. वीडियो टेप का आविष्कार किसने किया?
(a) रिचर्ड जेम्स
(b) चार्ल्स गिन्सबर्ग
(c) पी.टी. फर्न्सवोर्थ
(d) जार्ज डी मेस्ट्रल
(e) एलेक्स मैक्सी
You may also like to Read: