Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions in Hindi of...

Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS RRB Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1.विजया बैंक भारत में उपस्थिति के साथ एक मध्यम आकार का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. यह भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक है. विजया बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) कोलकाता
(e) पुणे


Q2. राजनाथ सिंह को 16 वीं लोकसभा के किस निर्वाचन क्षेत्र से संसद का सदस्य चुना गया था?
(a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(b) गाजीबाद, उत्तर प्रदेश
(c) पटना साहिब, बिहार
(d) दरभंगा, बिहार
(e) हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

Q3. ” Green Signals: Ecology, Growth and Democracy in India” किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) नरेंद्र मोदी
(c) पी चिदंबरम
(d) जयराम रमेश
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q4. पंजाब, पाकिस्तान की सीमा वाला एक राज्य, भारत के सिख समुदाय का केंद्र है. पंजाब की राजधानी कहां है?
(a) अमृतसर
(b) चंडीगढ़
(c) लुधियाना
(d) जलंधर
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q5. अंजली भागवत कौन है?
(a) फिल्म अभिनेत्री
(b) लेखक
(c) कलात्मकता
(d) राजनीतिज्ञ
(e) निशानेबाज

Q6. क्रोएशिया एड्रियाटिक सागर पर लंबे समुद्र तटों के साथ एक पूर्वी यूरोपीय देश है. क्रोएशिया की मुद्रा क्या है?
(a) यूरो
(b) रूबल
(c) कुना
(d) येन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. द बैंक ऑफ़ जापान जापान का केंद्रीय बैंक है. बैंक को अक्सर संक्षेप में निचगिन कहा जाता है. बैंक ऑफ जापान के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) हारुहिको कुरोडा
(b) मत्सुकाता मासाओशी
(c) टेकहिको नाकाओ
(d) जिम योंग किम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8.  IBSA, निम्नलिखित में से किस देश में से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय त्रिपक्षीय समूह है?
(a) भारत
(b) ब्राज़ील
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. किस राज्य में कंचनजंगा, भारत का द्वितीय सर्वोच्च पर्वत शिखर स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
(e) असम

Q10. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत में प्रतिभूति बाजार के लिए नियामक है. यह किस साल में किया गया था?
(a) 1982
(b) 1988
(c) 1992
(d) 1990
(e) 1985

Q11. कुडनकुलम बिजली संयंत्र निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q12. निम्न में से कौन सा दुनिया में सबसे गहरा सागर है?
(a) हिंद महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) अटलांटिक महासागर
(e) अंटार्कटिक महासागर

Q13. बराक घाटी _______________ में स्थित है
(a)मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) लद्दाख

Q14. गुजरात में स्थित गिर वन राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य _____________ के लिए प्रसिद्ध है
(a) बारहसिंगा
(b) एशियाई बाघ
(c) एक सींघ वाला गैंडा
(d) एशियाई शेर
(e) मगरमच्छ

Q15. कृषि और ग्रामीण विकास के लिए नेशनल बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) डॉ. हर्ष कुमार भंवला
(b) अरविंद पानगहरिया
(c) नरेंद्र मोदी
(d) पी. सतशिवम
(e) मोहन कुमार सिन्हा



CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.