Adda247 brings to you a Free All India Mock Of SBI PO Prelims Memory Based Paper For IBPS PO Prelims Exam Preparations!! Are You all ready for the challenge??
अभ्यास वह साधन है जिससे आप अपने और अपने लक्ष्य के बीच के अंतर को समाप्त कर सकते है. यदि आप अभ्यास नहीं करते हैं तो आप हमेशा एक ही चीज़ का अनुभव करेंगे कि आप अन्य छात्रों से पीछे है, और एक ही प्रश्न बार बार अपने आप से पुछेंगें कि क्यों मैं असफल हो रहा हूँ, क्यों दूसरो का प्रदर्शन मुझ से बेहतर है…. इसलिए इन सभी निराशो को अपने से दूर रखने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको अभ्यास निरंतर करना चाहिए. मोक टेस्ट के माध्यम से अभ्यास करना प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए सबसे महत्वपूर्ण साधन है, यह आपको हजारो छात्रों के बीच अपने स्तर का ज्ञान करता है और आपको बेहतर करने की प्रेरणा देता है.
इस रविवार हम आपको SBI PO प्रारंभिक परीक्षा मोक टेस्ट प्रदान कर रहे है क्योकि जैसा आप जानते है कि पैटर्न में परिवर्तन हो रहा है और यह पैटर्न मूल रूप से एसबीआई परीक्षा पर आधारित है. हमे देखा कि IBPS, साथ ही साथ अन्य बैंकिंग संस्था एसबीआई परीक्षा का पैटर्न पर अपना रहे हैं, इस अध्ययन से हम इस निष्कर्ष पर पहुचे कि छात्रों को भी इसी के अनुसार अभ्यास कराना चाहिए. इस मोक को देने से आप परीक्षा में चकित नहीं होंगे क्योकि आप पहले से परीक्षा का पैटर्न समझ गए होंगे. और साथ ही अब आपको पिछले वर्ष आयोजित परीक्षाओ के स्तर से और अधिक उच्च स्तर पर अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. और इसलिए ही हमने यह मोक तैयार किया है. यदि आप यह टेस्ट देंगे तो आपको आगामी आई बी पी एस परीक्षा के स्तर और पैटर्न का आभास हो जायेगा. और आप इसके लिए आप अपनी रणनीति निर्धारित कर सकते है.
जैसा आप सभी छात्र जानते है कि All India Mock आपको All India Rank प्रदान करता है, जिससे आप प्रतियोगिता में अन्य छात्रों के बीच कहा खड़े है, का पता चलता है. तो छात्रों इसलिए सबसे पहले इसका ज्ञान कीजिये और अपने प्रदर्शन के अनुसार आपनी आगे की रणनीति का निर्धारण कीजिये. यह आत्म-विश्लेषण आपकी परीक्षा में अवश्य ही सहायता करेगा.
यह IBPS PO Prelims 2017 के लिए All India Mock सभी छात्रों के लिए मुफ्त है और यह इसे आप रविवार को दे सकते है, आपको केवल Coupon Code: PACEUP का प्रयोग करना है. इस मोक टेस्ट का ज़रूर अभ्यास करें. यदि आप अभ्यास करते रहेंगे तो आप लक्ष्य को आवश्य ही प्राप्त कर लेंगे. यह आपको बेहतर बनाने का अवसर है इसका लाभ प्राप्त कीजिये.
You may also like to read: