अंत में कठिन परिश्रम का फल मिला. आपने यह कर दिखाया. आपने भारत में कठिनतम परीक्षाओं में से एक में सफलता हासिल की. Adda247 पर हमें, आप सब पर बेहद गर्व है.
हमने करियर पॉवर के सभी सफल उम्मीदवारों के लिए एक विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया है. यह हमारी फैकल्टी टीम और Adda247 के शीर्ष प्रबंधन से मिलने का भी एक सुनहरा अवसर है. यह सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए एक नयी यात्रा की शुरुआत है और हम उपलब्धि हासिल करने वाले अपने विद्यार्थियों से मिलना चाहते हैं और उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं.
कार्यक्रम स्थल : महाराजा बैंक्वेट हॉल, निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के नजदीक, लक्ष्मी नगर, दिल्ली
दिनांक और समय : 05 अप्रैल 2017 (बुधवार) को प्रातः 11 बजे
कृपया नीचे दिया गया फॉर्म भरें और 5 अप्रैल को समारोह में पहुंचे. Adda247 पर हम आप सबसे मिलने के लिए अति उत्साहित हैं.



RSSB 4th Grade Score Card 2025-26 PDF Na...
SSC CGL Previous Year Question Papers in...
UP LT Grade Teacher Previous Year Questi...



