Topic – Inequality, Series
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
a z z 1 9 9 @ b y y 2 8 8 # c x x 3 7 7 & d w w 5 6 6 $ e v v 4 4 4 !
Q1. बाएं छोर से दसवें तत्व और दाएं छोर से पंद्रहवें तत्व के बीच कितने तत्व हैं?
(a)नौ
(b)आठ
(c)दस
(d)छह
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
azz@, byy#, cxx&, ?
(a)dwwe
(b)evv4
(c)evv!
(d)dw44
(e)dww$
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से नौवें तत्व के बायें से सातवां है?
(a)7
(b)&
(c)d
(d)w
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि बाएं छोर से पहले सत्रह तत्व को दी गयी व्यवस्था में इस प्रकार उलट दिया (reversed) जाता हैं, कि सत्रहवाँ तत्व बाएं छोर से पहले स्थान पर आता है, सोलहवाँ तत्व, दूसरे स्थान पर आता है और इसी प्रकार आगे, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से उन्नीसवां तत्व है?
(a)b
(b)c
(c)d
(d)e
(e)a
Q5. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के पहले या तो एक स्वर या बाद एक प्रतीक या दोनों हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
V 7 W $ Y 2 B E 6 # 9 M Q 3 % T @ R © U K 5 D ∞ H 8 G & Z N π 4 P
Q6. दी गई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से पंद्रहवें तत्व के बाएं से सातवाँ है?
(a) #
(b) E
(c) 2
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Q8. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक बाद और ठीक पहले एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दी गई व्यवस्था में दायें छोर से दसवें तत्व के बाएं से सातवाँ है?
(a) ©
(b) R
(c) @
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. उपरोक्त व्यवस्था पर आधारित निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
7$2 #M3 RU5
(a) ZN4
(b) 8&N
(c) 8GZ
(d) πZG
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक में कुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन: Q>E=R; R<T≥Y; Y<U
निष्कर्ष I: Q>T II: U≤E
Q12. कथन: A<S; S=F>D; D≤G
निष्कर्ष I: A=F II: S>D
Q13. कथन: F>G=H; H<J≤M; M>N≥V
निष्कर्ष I: F>M II: G≤M
Q14. कथन: X>V; V=R≥E; E≤Q>O
निष्कर्ष I: X>E II: V=Q
Q15. कथन: Z=C>E; E<T≤U; U>P=G
निष्कर्ष I: Z≤T II: U>E
SOLUTIONS: