Topic – Order-Ranking, Puzzles
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ डिब्बे A, B, C, D, E, F, G और H किसी विशेष क्रम में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। डिब्बा संख्या 1 भूतल पर और डिब्बा संख्या 8 शीर्ष पर है। A और B के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा H, A के ठीक नीचे रखा गया है। H और G के मध्य दो डिब्बे हैं। C और D के मध्य उतनी ही संख्या में डिब्बे हैं जितनी संख्या में H और B के मध्य हैं। डिब्बा C, डिब्बा D के ऊपर रखा गया है। डिब्बा E, डिब्बा D के ठीक नीचे रखा गया है। E और F के मध्य तीन डिब्बे हैं।
Q1. डिब्बा D के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) छह
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा शीर्ष पर रखा गया है?
(a) B
(b) A
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए।
(a) B-G
(b) G-A
(c) A-D
(d) C-F
(e) E-D
Q4. निम्नलिखित में से F और A के मध्य कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) B
(b) G
(c) C
(d) H
(e) कोई नहीं
Q5. C और A के मध्य कितने डिब्बे हैं?
(a) दो से कम
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
परीक्षा में छह मित्रों A, B, C, D, E और F में से, प्रत्येक को अलग-अलग अंक प्राप्त हुए। D को विषम संख्या में अंक प्राप्त हुए। D को E से अधिक अंक प्राप्त हुए और सबसे अधिक अंक प्राप्त नहीं हुए। C को F की तुलना में अधिक अंक प्राप्त हुए, लेकिन D की तुलना में कम अंक प्राप्त हुए। C को E की तुलना में कम अंक प्राप्त नहीं हुए। E को F और A की तुलना में अधिक अंक प्राप्त हुए। A को विषम संख्या में अंक प्राप्त नहीं हुए। न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले को 31 अंक और सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले को 90 अंक प्राप्त हुए।
Q6. सबसे कम अंक किसको प्राप्त हुए?
(a) F
(b) D
(c) A
(d) B
(e) C
Q7. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त किए?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) E
(e) या तो (a) या (d)
Q8. यदि C ने 64 अंक प्राप्त किए तो D के संभावित अंक क्या है?
(a) 70
(b) 60
(c) 68
(d) 92
(e) 65
Q9. एक कक्षा में रोहित शीर्ष से 14वें स्थान पर और नीचे से 32वें स्थान पर है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 45
(b) 46
(c) 47
(d) 48
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q10. एक परीक्षा पास करने वालों में से हरीश नीचे से 21वें और शीर्ष से 11वें स्थान पर था। दस लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और तीन इसमें असफल रहे। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 40
(b) 44
(c) 50
(d) 55
(e) 58
Direction (11-15) जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
छह व्यक्ति A, B, C, D, E, और F एक इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं (जैसे सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 और शीर्ष की संख्या 7 है और 1 मंजिल खाली है)। E विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। D, E की मंजिल के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F, A के ठीक ऊपर रहता है, A जो विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। F, पांचवीं मंजिल पर नहीं रहता है। C, E की मंजिल के ऊपर सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। B और C के बीच मंजिलों की संख्या, E और D के बीच मंजिलों की संख्या के बराबर है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल, खाली मंजिल है?
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पांचवीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. B निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) चौथी
(d) तीसरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. B और A के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन C के बारे में सत्य नहीं है?
(a) F, C की मंजिल के ऊपर मंजिलों में से एक रहता है
(b) C एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(c) C खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है
(d) C और A के बीच केवल एक मंजिल है
(e) दोनों (b) और (d)
SOLUTIONS: