Latest Hindi Banking jobs   »   Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24...

Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04

Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
RBI Assistant Prelims (24 दिसंबर 2016) की परीक्षा  का चौथा स्लॉट समाप्त हो चूका है और हमेशा की तरह हम आपके समक्ष सीधे परीक्षा केंद्र से परीक्षा का विश्लेषण करेंगे. अपने के लक्ष्य के बेहद करीब है. तो बिना समय नष्ट किये, आइये परीक्षा का विश्लेषण करते हैं.

RBI Assistant Prelims परीक्षा में 3 भाग है. जिनमे  अंग्रेजी, रीजनिंग और संख्यात्मक अभियोग्यता शामिल है. इस वर्ष परीक्षा का स्तर मध्यम था. जिनमे  बैठने की व्यवस्था और पजल तर्क शक्ति में थेसंख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम से मुश्किल था 


पूर्ण विश्लेषण


Subject
Good Attempt
Time
English Language
17-21
15 min.
Reasoning Ability
22-28
20 min.
Quantitative Aptitude
18-23
25 min.
Total
67-72
60 min


संख्यात्मक अभियोग्यता(मध्यम):


संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम था. इसमें केवल एक आसन टेबुलर डीआई थी. इसमें सरलीकरण से 15 प्रश्न थे, कुछ मध्यम थे और थोड़े गणनात्मक भी थे.श्रृंखला से 5 प्रश्न आसान थे. मिसलेनियस  से 10 प्रश्न मध्यम स्तर के थे.
इस सत्र में आसानी से  17-22 प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं.
प्रश्नों के प्रकार:

Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


अंगेजी भाषा (आसान – मध्यम)

अंग्रेजी का स्तर आसन से माध्यम था. आरसी 
कहानी का विषय तीन भाइयों पर आधारित था. क्लोज़ टेस्ट भी पेड़ के महत्व पर आधारित कहानी थी. यहाँ पाराजम्ब्ल से 5 प्रश्न थे जो आसन से माध्यम थे. पांच प्रश्न एरर डिटेक्शन के विषय से थे, जिनका स्तर मध्यम था. और अंतिम पांच प्रश्न फिल्लर्स के रूप में थे जिनका स्तर भी माध्यम था. कुल मिलाकर अंग्रेजी सत्र का स्तर माध्यम से आसान था. आप आसानी से इस सत्र में 18-21 प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं.

प्रश्नों के प्रकार:


Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


तर्क शक्ति (आसान – मध्यम):

तर्क शक्ति का स्तर आसान से मध्यम था. इसमें 1 पजल और 2 बैठने की व्यवस्था थी. पजल सप्ताह के दिनों और विषयों पर आधारित था. और एक बैठने की व्यवस्था रैखिक थी जिसमे 8 लोगों का मुह उत्तर दिशा की ओर था और दूसरी बैठने की व्यवस्था परिपत्र थी जिसमें सभी का मुह अंदर की ओर था. असमानता भी आसान थे.सिलोगिसम का स्तर आसान से 
मध्यम था.  इसमें अल्फान्यूमेरिक श्रृंखला से 5 प्रश्न थे, इन प्रश्नों का स्तर मध्यम था और मिसलेनियस से , रैंकिंग और दिशाओं से 2 प्रश्न थे. और रक्त संबंध से 3 प्रश्न थे  आप आसानी से इस सत्र में 24-27 प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं.


प्रश्नों के प्रकार:
Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04 | Latest Hindi Banking jobs_6.1



 शुभकामनाएं!!!!! 



Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Exam Analysis (RBI Assistant Prelims) :24 दिसंबर 2016, स्लॉट-04 | Latest Hindi Banking jobs_10.1