TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P आठ तल की इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है, और शीर्ष तल की संख्या 8 है लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। इनमें से एक तल खाली है।
L और O, जो तल 4 के नीचे विषम संख्या वाले तल पर रहता है, के मध्य तीन तल हैं। J खाली तल के ठीक ऊपर रहता है। J और M के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। L, O के ऊपर रहता है। J विषम संख्या वाले तल पर रहता है। खाली तल L के तल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं है। K, M के तल के ठीक ऊपर रहता है। K और N के बीच दो से अधिक तल हैं। P, N के ऊपर रहता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन 5वें तल पर रहता है?
(a) K
(b) M
(c) O
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन खाली तल के ठीक नीचे रहता है?
(a) P
(b) K
(c) L
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. N निम्नलिखित में से किस तल पर रहता है?
(a) तीसरे
(b) चोथे
(c) पांचवे
(d) सातवे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. L और M के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन L के ठीक ऊपर रहता है?
(a) P
(b) O
(c) N
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।
एक निश्चित कोड भाषा में,
‘abroad return happy start’ को ‘mt gu hb st’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘return justice dispute peace’ को ‘tk hb da pu’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘dispute abroad decide verdict’ को ‘nh pt tk gu’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘peace special happy dispute’ को ‘da st rx tk’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
Q6. दी गई कूट भाषा में, कूट ‘pt’ का अर्थ क्या है?
(a) या तो ‘abroad’ या ‘happy’
(b) start
(c) dispute
(d) या तो ‘verdict’ या ‘decide’
(e) special
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘peace’ के लिए कूट क्या है?
(a) tk
(b) rx
(c) st
(d) da
(e) विकल्प के रूप में दिए गए विकल्पों के अलावा
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘return’ के लिए कूट क्या है?
(a) nh
(b) hb
(c) gu
(d) pu
(e) rx
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘peace justice’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ve bd
(b) da nh
(c) nh ve
(d) pu da
(e) mt da
Q10. यदि दी गई कूट भाषा में ‘dispute Happy home’ को ‘aj tk st’ लिखा जाता है, तो ‘home Justice start’ का कूट क्या होगा?
(a) aj gu nh
(b) pu aj mt
(c) nh mt pu
(d) mt da aj
(e) aj hb pu
Q11. शब्द “THROUGHOUT” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
EV21 HS18 KP15 ?
(a) MN12
(b) OP11
(c) NO12
(d) NM12
(e) NP11
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक दिए गए व्यंजक में क्रमशः चिह्न ($) और (*) के लिए प्रतिस्थापित करना चाहिए ताकि व्यंजक Q≥M और F<N निश्चित रूप से सत्य हो?
Q≥E=S$M<N=I>O*D>F
(a) >,=
(b) =,>
(c) ≤, =
(d) >, ≤
(e) =, <
Q14. निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से सत्य नहीं होगा यदि दिया गया व्यंजक W>H<U=S≥K>D≤L=F>E>G निश्चित रूप से सत्य है?
(a) U>D
(b)S>H
(c) F>D
(d) L>G
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. एक व्यक्ति को मंच पर दिखाते हुए, करण ने कहा, “वह मेरी पत्नी की डॉटर-इन-लॉ का इकलौता बेटा है। मंच पर मौजूद व्यक्ति करण से किस प्रकार संबंधित है?
(a) कजन
(b) भाई
(c) बेटा
(d) ग्रैंडसन
(e) नेफ्यू
SOLUTIONS: