Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC UDC Exam Analysis 2019: Prelims...

ESIC UDC Exam Analysis 2019: Prelims परीक्षा विश्लेषण (14 जुलाई, शिफ्ट 1)

ESIC UDC prelims परीक्षा की पहली पाली समाप्त हो चुकी है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए के बहुत ही अच्छा अवसर है जो बीमा क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना रखते हैं. आपके सपनो को उड़ान देने में सहायता करने के लिए Adda247 परीक्षा के प्रत्येक मिनट की विस्तृत जानकारी आपके लिए लेकर आया है जो अगली पाली वाले छात्रों को एक रणनीति बनाने में सहायता कर सकता है. हम आपको ESIC UDC Prelims 2019 का विस्तृत विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं. विस्तृत विश्लेषण प्राप्त करने के लिए इस पेज पर बने रहें, हम इसमें आपको पैटर्न में बदलाव और प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

Check the detailed analysis of both the shifts here:

14th July 2019 Shift -1 (9am-10am)
14th July 2019 Shift-2
ESIC UDC Prelims 2019 exam pattern

आइये एक नज़र परीक्षा के पैटर्न पर डालते हैं, कि प्रत्येक खंड में कितने प्रश्न पूछे गए और उनके लिए निर्धारित अंक कितने थे.

Serial No. Section No. of Questions Max Marks
1. English Comprehension 25 50
2. General Awareness 25 50
3. Quantitative Aptitude 25 50
4. General Intelligence and Reasoning 25 50
Total 100 200

Note: इस परीक्षा के लिए एक घंटे का समग्र समय प्रदान किया गया था.



ESIC UDC Prelims Exam Analysis 2019: अनुभाग वार विश्लेषण

Subject Good attempts
General Intelligence and reasoning 19-22
Quantitative Aptitude 16-18
General awareness 14-16
English Comprehension 18-21
Total 77-84


ESIC UDC Prelims Exam Analysis: तार्किक क्षमता और रीजनिंग
तार्किक क्षमता खंड का स्तर आसान-मध्यम था. इसमें दो प्रकार की पजल और सीटिंग व्यवस्था पूछी गईं थी जो निम्नलिखित हैं:

  • Box Based Puzzle (7 box)
  • Linear Seating Arrangement (8 People)
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 10 Easy-Moderate
 Alpha-numeric-symbol Series 05 Easy
Direction Sense 01 Easy
Syllogism 03 Easy-Moderate
Order & Ranking 04 Easy
Alphabet Based 01 Easy
Letter Based 01 Easy
Total 25 Easy
ESIC UDC Prelims Exam Analysis: English Comprehension

इसमें Reading Comprehension का एक सेट था. Reading, Dishonest Milkman पर आधारित था. पांच में से एक प्रश्न vocabulary पर आधारित था.


Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  05 Easy-Moderate
Sentence Rearrangement 05 Easy
Cloze Test 05 Easy-Moderate
Error Detection 05 Easy-Moderate
 Single Fillers (word) 05 Easy
Total 25 Easy-Moderate

ESIC UDC Prelims Exam Analysis: संख्यात्मक अभियोग्यता

इसमें DI का एक सेट था. इस शिफ्ट में Tabular DI पूछी गई थी.
Topics
No. of Questions
Level
Number Series (Missing)
05
Easy
Data Interpretation 
05
Easy-Moderate
Simplification
08
Easy
Arithmetic Word Problem
07
Easy-Moderate
Total
25
Easy


ESIC UDC Prelims Exam Analysis: सामन्य जागरूकता

सामन्य जागरूकता खण्ड आसान से मध्यम था. 25 में से 2-3 प्रश्न स्थैतिक जागरूकता पर पूछे गए थे. पूछे गए कुछ प्रश्न निम्नलिखित हैं.
  • विदेश मंत्री का नाम.
  • G20 शिखर सम्मेलन 2019 में आयोजित कहाँ हुआ था?
  • G20 शिखर सम्मेलन  2020 कहाँ आयोजित होगा.
  • ICC Award (Related to women cricket)
  • Bhakra nangal Dam.
  • हवा महल किस शहर में स्थित है.
  • विश्व तबाकू निषेध दिवस
  • ईरान की राजधानी
  • महिला हॉकी टीम कोच.
  • मिस्स वर्ल्ड 2019.
  • हाल ही में IMF Recently appointed IMF Chief Economists
We will really appreciate your efforts if you help us to get the real insight into the exam.
Mail us at blogger@adda247.com to share the types of questions.
ESIC UDC Exam Analysis 2019: Prelims परीक्षा विश्लेषण (14 जुलाई, शिफ्ट 1) | Latest Hindi Banking jobs_2.1