Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO & Bank Mains Exams...

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 सामान्य जागरूकता क्विज – 31 जनवरी

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 सामान्य जागरूकता क्विज – 31 जनवरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:- National Payment Corporation of India’s


Q1 इनमें से कौन सी भुगतान प्रणाली को मल्टीपल डेबिट, सिंगल क्रेडिट के रूप में परिभाषित किया जा सकता है? 

(a)ECS

(b)RTGS

(c)CCIL

(d)NEFT

(e)UPI


Q2 भारत में भुगतान और निपटान प्रणाली किस अधिनियम के अनुसार विनियमित है?

(a)NPCI अधिनियम 2002

(b)RBI अधिनियम 1934 

(c) भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007

(d)PSS अधिनियम 2008

(e)NPCI अधिनियम 2001


Q3 भारत में खुदरा भुगतान के प्रबंधन के लिए किस संगठन का गठन किया गया था? 

(a)UPI

(b)NPCI

(c)SBI

(d)IBA

(e)इनमें से कोई नहीं 


Q4 PSS अधिनियम 2007 के अनुसार, _____ के अलावा कोई भी व्यक्ति भारत में भुगतान प्रणाली शुरू या संचालित नहीं कर सकता है।

(a) भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम

(b) भारतीय रिजर्व बैंक

(c) भारत सरकार

(d) दोनों A और C 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q5 इनमें से कौन सरकारी प्रतिभूतियों में केंद्रीय काउंटर पार्टी (CCP) के रूप में कार्य करता है? 

(a)RBI

(b)NPCI

(c)IBA 

(d)SBI

(e)CCIL


Q6 NPCI को कंपनी अधिनियम 2013 के ______ के तहत शामिल किया गया है।

(a) धारा 12

(b) धारा 4

(c) धारा 8

(d) धारा 25

(e) धारा 21


Q7 NPCI के कितने कोर प्रमोटर बैंक हैं? 

(a) 12    

(b) 5  

(c) 11 

(d) 10

(e) 9 


Q8 जब NPCI को कंपनी अधिनियम 1956 के तहत धारा 25 कंपनी के रूप में शामिल किया गया था? 

(a) दिसंबर 2008

(b) जनवरी 2008

(c) दिसंबर 2009

(d) दिसंबर 2007

(e) जनवरी 2009 


Q9 निम्नलिखित में से क्या NPCI द्वारा विकसित उत्पाद नहीं है?

(a) राष्ट्रीय वित्तीय स्विच

(b) भारत इंटरफेस फॉर मनी

(c) भारतीय बिल भुगतान प्रणाली

(d) राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह

(e) भारत बिल भुगतान प्रणाली 


Q10 इनमें से कौन सी भुगतान प्रणाली NPCI द्वारा प्रबंधित नहीं है? 

(a)BHIM

(b)CTS

(c)NACH

(d)NEFT

(e) इनमें से कोई नहीं


Q11 क्रमशः NPCI की अधिकृत और पेड-अप कैपिटल क्या हैं? 

(a) 100 और 300 करोड़ रुपए

(b) 300 और 100 करोड़ रुपए

(c) 100 और 500 करोड़ रुपए

(d) 500 और 100 करोड़ रुपए

(e) 100 करोड़ रुपए से 137 करोड़ रुपए


Q12 किस संस्थान ने भुगतान मंच RuPay विकसित किया है?

(a) भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम

(b) भारतीय रिजर्व बैंक

(c) नाबार्ड

(d) IRDAI

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13 भारत में निम्नलिखित भुगतान प्रसंस्करण प्लेटफार्मों में से विषम (different one) को चुनें?

(a)VISA

(b)Master card

(c)Rupay

(d)American express

(e) उपरोक्त सभी


Q14 Mobile Money Identifier (MMID) में कितने डिजिटल कोड हैं?

(a) छह अंकीय कोड

(b) सात अंकीय कोड

(c) आठ अंकीय कोड

(d) नौ अंकीय कोड 

(e) दस अंकीय कोड 


Q15 निम्नलिखित में से कौन भारत में भुगतान और निपटान प्रणाली का ओवरसाइट फ़ंक्शन का कार्य करता है? 

(a)IBA

(b)NPCI

(c)GOI

(d)RBI

(e)CTS


SOLUTIONS:


S1.Ans(a)

Sol. ECS (Electronic Clearing Service) Debit- Multiple Debit, Single Credit.; ECS Credit- Multiple Credit, Single Debit.

S2.Ans(c)

Sol. In India, the payment and settlement systems are regulated by the Payment and Settlement Systems Act, 2007 (PSS Act).

S3.Ans(b)

Sol. National Payments Corporation of India (NPCI), an umbrella organisation for operating retail payments and settlement systems in India.

S4.Ans(b)

Sol. In terms of Section 4 of the PSS Act, no person other than the Reserve Bank of India (RBI) can commence or operate a payment system in India.

S5.Ans(e)

Sol. Clearing Corporation of India Ltd. (CCIL) plays the crucial role of a Central Counter Party (CCP) in the government securities. 

S6.Ans(c)

Sol. Founded in 2008, the NPCI is a not-for-profit organisation registered under Section 8 of the Companies Act 2013. 

S7.Ans(d)

Sol. The ten core promoter banks are State Bank of India, Punjab National Bank, Canara Bank, Bank of Baroda, Union Bank of India, Bank of India, ICICI Bank, HDFC Bank, Citibank N. A. and HSBC.

 S8.Ans(a)

Sol. December 2008 NPCI was incorporated as a Section 25 company under Companies Act 1956.

S9.Ans(c)

Sol. Indian bill payment system is not the product developed by NPCI.

S10.Ans(d)

Sol. NEFT managed by RBI.

S11.Ans(e)

Sol. The authorized and paid-up capital of NPCI is Rs.100 crore to Rs. 137 crores.

S12.Ans(a)

Sol. National payment corporation of India institute has developed the payment platform RuPay. 

S13.Ans(e)

Sol. Rupay platform is developed in India whereas all other platforms are foreign platforms. 

S14.Ans(b)

Sol. MMID (Mobile Money Identifier is) a seven-digit number, issued by banks for effecting financial transactions through the user’s mobile phone.

S15.Ans(d)

Sol.  Reserve Bank of India undertakes the Oversight function of the payment and settlement systems in the country.

 Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 सामान्य जागरूकता क्विज – 31 जनवरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 सामान्य जागरूकता क्विज – 31 जनवरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1