Q1. नेटवर्क में जुड़े उपकरणों के लिए तकनीकी शब्द क्या है?
(a) हब्स
(b) नोड्स
(c) सेक्शंस
(d) अटेचमेंट यूनिट्स
(e) एक्सेस पॉइंट्स
Q2. निम्नलिखित में से कौन सी एक्टिविटी, वस्तुओं और उत्पादों को से इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइटों क्रय करने के लिए तथा भुगतान के लिए ऑनलाइन भुगतान माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का प्रयोग करती है?
(a) ई-बैंकिंग
(b) ऑनलाइन शॉपिंग
(c) ऑनलाइन रिजर्वेशन
(d) एम- रिजर्वेशन
(e) ई -गवर्नेंस
Q3. कंप्यूटर के उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के हार्डवेयर के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करने वाले मास्टर सॉफ़्टवेयर को क्या कहा जाता है?
(a) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(b) हार्डवेयर
(c) सॉफ्टवेयर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
(e) यूजर
Q4. निम्नलिखित में से किसे प्राइइंग आइज़ से संवेदनशील डेटा की रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
(a) कैस्केडिंग
(b) पासवर्ड
(c) फ़ाइल लोक्स
(d) फ़ाइल परमिशन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित URL को देखें- http://www.example.com:80/path/to/myfile.html यहां – ‘www.example.com’, ‘:80’, क्रमशः _____ और ______ हैं।
(a) आईपी और सोर्स
(b) डोमेन नेम और पोर्ट
(c) फ़ाइल का नाम और पाथ
(d) पाथ और पोर्ट
(e) IP और लोकेटर
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा मेलिसीअस कंप्यूटर प्रोग्राम है जो उपयोगकर्ताओं को अपने वास्तविक प्रयोजन से भ्रमित कर कंप्यूटर को हैक करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) वॉर्म
(b) स्पायवेयर
(c) ट्रोजन हॉर्स
(d) कीलॉगर
(e) VGA फाइल
Q7. समय-समय पर फ़ाइल रिकॉर्ड जोड़ने, बदलने और हटाने को क्या कहा जाता है?
(a) नवीनीकरण
(b) उन्नयन
(c) पुनर्गठन
(d) अपडेटिंग
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्न में से कौन सा सबसे तेज़ प्रकार का कंप्यूटर है?
(a) लैपटॉप
(b) नोटबुक
(c) पर्सनल कंप्यूटर
(d) वर्क स्टेशन
(e) सुपर कंप्यूटर
Q9. निम्नलिखित में से कौन सी फाइल फॉर्मेट को पॉवर पॉइंट शो में जोड़ा जा सकता है?
(a) .jpg
(b) .gif
(c) .wav
(d) इनमें से सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ______ एक कंप्यूटर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मिलकर सर्किटरी कार्यों का एक संग्रह है।
(a) प्लेटफार्म
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) मदरबोर्ड
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
S1.Ans.(b)
Sol. In a computer network, the devices are called nodes.
S2.Ans.(b)
Sol. The activity of purchasing items from different websites on the internet is known as online shopping.
S3.Ans.(d)
Sol. Operating system provides an interface between a user and computer hardware. It enables a user to utilize hardware resources efficiently.
S4.Ans (d)
Sol. File permissions can be used to selectively provide authorization to viewer to view data, thus protecting data from prying eyes.
S5.Ans.(b)
Sol. www.example.com is domain name and :80 is the port number in the given URL.
S6. Ans. (c)
Sol. In computing, Trojan horse, or Trojan, is any malicious computer program which is used to hack into a computer by misleading users of its true intent.
S7. Ans. (d)
Sol. Updating is periodically adding, changing and deleting file records
S8. Ans. (e)
Sol. Supercomputers are fastest in their generations.
S9. Ans.(d)
Sol. All these formats can be added to a PPT.
S10.Ans.(d)
Sol. A motherboard (sometimes alternatively known as the mainboard, system board, baseboard, planar board or logic board, or colloquially, a mobo) is the main printed circuit board (PCB) found in general purpose microcomputers and other expandable systems.
Practice with Crash Course and Online Test Series for ECGC PO 2021:
- ECGC Online Coaching Classes for Probationary Officier 2021
- ECGC PO Mock Tests 2021 – Banking Online Test Series (With Solutions) by Adda247
- ECGC PO 2021 Complete eBooks Kit (English Medium)
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material