Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

नौ डिब्बे एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। P और F के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा H, डिब्बा F के ठीक ऊपर है। डिब्बा H और डिब्बा P के मध्य जितने डिब्बे रखे गए हैं उतनी ही संख्या में डिब्बे डिब्बा P और Q के मध्य हैं। डिब्बा M, डिब्बा C के ऊपर और डिब्बा D के नीचे रखा गया है। डिब्बा M, डिब्बा P के ऊपर रखा गया है। डिब्बा M और डिब्बा O के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा P नीचे से चौथे स्थान पर रखा गया है। डिब्बा O, डिब्बा J के ठीक ऊपर रखा गया है। 

Q1. डिब्बा D और डिब्बा H के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं? 

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से डिब्बा M के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा गया है? 

(a) Q

(b) C

(c) D

(d) H

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से डिब्बा H के ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?  

(a) D

(b) M

(c) C

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. डिब्बा D के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए हैं? 

(a) एक

(b) दो

(c) पांच

(d) तीन

(e) चार 

Q5.  निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) F-C

(b) P-Q

(c) J-D

(d) O-D

(e) H-P

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चितर कूट भाषा में,

‘Reject to convict spare’ को ‘es fr re pt’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘convict trip in evening’ को ‘ch ba mo fr’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘trip to process bring’ को ‘re dv ch gi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘process prepare in convict’ को ‘mo gi fr yu’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘evening’ के लिए क्या कूट है? 

(a) mo

(b) yu

(c) ch

(d) re

(e) ba

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘pt’ किसके लिए प्रयुक्त होता है? 

(a) process

(b)  या तो ‘spare’ या ‘Reject’

(c) evening

(d) convict

(e) या तो ‘to’ या ‘bring’

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘convict call’  के लिए क्या कूट हो सकता है? 

(a) dv iq

(b) iq gi

(c) iq fr

(d) gi es 

(e) fr dv 

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘to’ के लिए क्या कूट है? 

(a) mo

(b) fr

(c) gi

(d) dv

(e) re

Q10. यदि दी गई कूट भाषा में ‘process new bring’ को ‘dv wz gi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘new prepare trip’ के लिए क्या कूट है?  

(a) wz ch es

(b) ch wz yu

(c) yu mo wz

(d) fr es wz 

(e) ch yu fr

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके प्रश्नों के उत्तर दीजिए-  

 A @ B का अर्थ है A, B का पिता है 

 A % B का अर्थ है A, B का पति है

  A $ B का अर्थ है A, B की बहन है 

 A ₤ B का अर्थ है A, B की माँ है

 A ¥ B का अर्थ है A, B का भाई है

Q11. व्यंजक “E, T का ग्रैंडफादर है” को सत्य बनाने के क्रम में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या मान आना चाहिए? 

E @ V ? N % R ₤ T

(a) @

(b) ₤

(c) ¥

(d) %

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि दिया गया व्यंजक निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? 

A % L $ K ₤ B ¥ C

(a) K, A की सिस्टर-इन-लॉ है

(b) C, K की पुत्री है

(c) A, B का पिता है

(d) C, L का पुत्र है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक, यदि सत्य है, तो “N, R की बहन है” को सत्य दर्शाता है?

 (a) F ₤ U @ N $ K ¥ R

(b) N $ F ₤ K ¥ R $ U

(c) R $ U ¥ K $ N 

(d) N ₤ F $ K ¥ R $ U

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्य्यन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  

Y का एक पुत्र और एक पुत्री है। P, M का पुत्र है। T, J की माँ है। Y, U का पिता है। U, T की पुत्री है। Q, D का पुत्र है। T, D की बहन है, D जो P से विवाहित है।

Q14. P, T से किस प्रकार संबंधित है?

(a) भाई 

(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(c) ब्रदर-इन-लॉ

(d) कजिन भाई

(e) अंकल

Q15. J, D से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र  

(b) नीस

(c) दामाद

(d) नेफ्यू

(e) पुत्री

 

SOLUTIONS:  

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_10.1