प्रिय पाठकों,
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 15044 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. सभी फ्रेशर्स उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है.
DSSSB ने दिल्ली की एनसीटी सरकार के विभिन्न विभागों में 238 रिक्तियाँ और 14806 अध्यापन रिक्तियाँ जारी की है. इसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल और मैकेनिकल) राजस्व विभाग में पटवारी, शिक्षा निदेशालय में कानूनी सहायक, पीआरटी, टीजीटी, और शिक्षा पदों के निदेशालय में पीजीटी के पद शामिल है.
उम्मीदवारों को वेबसाइट http://dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि 25/08/2017 है और ऑनलाइन आवेदन 15/09/2017 को 5 अपराहन(5 PM) तक कियाता है, जिसके बाद लिंक निर्योग्य हो जाएगा.
योग्यता मानदंड और परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:



IBPS PO 2025: प्रीलिम्स कट-ऑफ और स्कोर क...
DSSSB Syllabus 2025: DSSSB सिलेबस और परी...
IBPS Clerk 2025, जानें एग्जाम डेट, सिलेब...


