Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO vs IBPS RRB PO...

IBPS PO vs IBPS RRB PO : जानें बेहतर Option?

IBPS PO vs IBPS RRB PO : जानें बेहतर Option? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO vs IBPS RRB PO

बैंकिंग सेक्टर आज कल के  युवाओं की पहली पसंद है, ऐसे में स्टूडेंट्स आपने अनुसार बेस्ट बैंकिंग आप्शन चुनने का प्रयास करते हैं. बैंकिंग क्षेत्र में प्रत्येक पद पर अपने फ़ायदे और नुकसान हो सकते हैं. जैसे अगर IBPS PO और IBPS RRB PO की बात करें, तो IBPS PO में वेतन और भत्ता अच्छा है, वहीँ  IBPS RRB PO में लाभ है कि आप अपने राज्य पर ही रहते है, जिससे आप अपने घर के निकट रहते हैं. हर साल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( Institute of Banking Personnel Selection) सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के बैंकों में भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन करता हैं. IBPS PO और IBPS RRB PO परीक्षा का आयोजन Probationary Officers की भर्ती के लिए किया जाता हैं. इन परीक्षाओं में बैठने से पहले इनके  बारे में समझ लेना आवश्यक है और इन दोनों के बीच क्या अंतर है यह भी समझ लेना चाहिए. 





Practice with,



IBPS RRB PO vs IBPS PO:

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारियों (Probationary Officers) के पद के लिए RRB PO परीक्षा का आयोजन किया जाता है, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में Probationary Officers की भर्ती के लिए IBPS PO परीक्षा  आयोजित की जाती हैं. Reginal Rural Banks एक विशेष क्षेत्र / राज्य के लिए specific हैं, इस प्रकार IBPS RRB के अंतर्गत आपका transfer आपके राज्य में ही होता है, यह आपको अपने hometown के पास रहने का अवसर प्रदान कर सकता है. दूसरी तरफ IBPS PO राष्ट्रीय स्तर की भर्ती है, IBPS PO बनने के बाद आपकी पोस्टिंग देश में कहीं भी की जा सकती हैं.

IBPS RRB भर्ती में कट-ऑफ राज्य स्तर पर जारी की जाती हैं वहीँ  IBPS PO परीक्षा में कट ऑफ राष्ट्रीय स्तर पर जारी की जाती है.

परीक्षा पैटर्न (Exam pattern) :

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इन दोनों परीक्षाओं में IBPS PO और RRB PO दोनों परीक्षाओं के तीन चरण होते हैं, अर्थात् प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू. हालाँकि इन परीक्षाओं का पैटर्न दोनों पदों के लिए अलग-अलग है. IBPS PO भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं, जैसे अंग्रेजी भाषा (30 अंक), रीज़निंग एबिलिटी (35 अंक) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (35 अंक), प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंको की होती है, जिसके लिए आपको 60 मिनट का समय मिलता है. वहीं अगर RRB PO की बात करें तो उसमें सिर्फ 2 सेक्शन होते हैं –  रीजनिंग एबिलिटी(40 अंक) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (40 अंक). यह कुल 80 अंकों की होती है, जिसके लिए कुल 45 मिनट की समयावधि तय की गई है. RRB PO प्रीलिम्स में अंग्रजी का सेक्शन नहीं होता है.

Also Check,

IBPS PO 2020 IBPS Clerk 2020 IBPS RRB 2020 IBPS SO 2020

IBPS PO की मेंस परीक्षा में 155 बहु-वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे, जो 200 अंकों के होंगे, इसके लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे(180 मिनट ) दिया जायेगा. मेंस परीक्षा में एक कंप्यूटर-आधारित descriptive test के साथ 4 सेक्शन तार्किक क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, English Language,डाटा  एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, साधारण/ अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता शामिल है साथ ही इस परीक्षा में प्रत्येक अनुभाग में एक सेक्शनल टाइमिंग भी होती है.

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित होती है पर इसमें सेक्शनल टाइमिंग का कोई प्रावधान नहीं हैं. इस परीक्षा में  रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा/हिंदी भाषा और डेटा विश्लेषण (DI) आदि विषय शामिल हैं. प्रत्येक सेक्शन 40 अंकों का  होगा. कुल परीक्षा 200 अंकों की होगी और कुल समय-सीमा 2 घंटे होगी. इसके अतिरिक्त 25 अंको की   letter writing भी होगी.


मेंस परीक्षा के बाद दोनों परीक्षाओं में  शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जो Organizations द्वारा आयोजित की जाएगी

पात्रता मापदंड (eligibility criteria) :
IBPS PO के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच है, जबकि RRB PO के लिए, ऑफिसर स्केल I के लिए आयु 18 से 30 वर्ष, ऑफिसर स्केल II के लिए 21 से 30 वर्ष और ऑफिसर स्केल III के लिए 21 से 40 वर्ष है.


IBPS PO के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है. यहां तक कि फ्रेशर्स भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूसरी ओर, RRB PO के लिए भी ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है. जबकि फ्रेशर्स केवल स्केल I पदों के लिए पात्र हैं. स्केल II और III के लिए, उम्मीदवारों के पास अनुभव होना चाहिए.




OTHER DIFFERENCES:
 IBPS PO की पोस्टिंग शहरी और मेट्रो सिटी में होती है. वहीं अगर RRB PO की बात करें तो इसके अंतर्गत पोस्टिंग ज्यादातर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं. इसलिए IBPS PO को  RRB PO के मुकाबले भत्ते अधिक मिलते हैं.




इसके अलावा RRB PO की पोस्टिंग किसी राज्य विशेष में होती है. जबकि IBPS PO की पोस्टिंग देश में कहीं भी की जा सकती हैं.







Practice With,

TOPICS: