IBPS PO vs IBPS RRB PO
बैंकिंग सेक्टर आज कल के युवाओं की पहली पसंद है, ऐसे में स्टूडेंट्स आपने अनुसार बेस्ट बैंकिंग आप्शन चुनने का प्रयास करते हैं. बैंकिंग क्षेत्र में प्रत्येक पद पर अपने फ़ायदे और नुकसान हो सकते हैं. जैसे अगर IBPS PO और IBPS RRB PO की बात करें, तो IBPS PO में वेतन और भत्ता अच्छा है, वहीँ IBPS RRB PO में लाभ है कि आप अपने राज्य पर ही रहते है, जिससे आप अपने घर के निकट रहते हैं. हर साल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( Institute of Banking Personnel Selection) सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के बैंकों में भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन करता हैं. IBPS PO और IBPS RRB PO परीक्षा का आयोजन Probationary Officers की भर्ती के लिए किया जाता हैं. इन परीक्षाओं में बैठने से पहले इनके बारे में समझ लेना आवश्यक है और इन दोनों के बीच क्या अंतर है यह भी समझ लेना चाहिए.
Practice with,
- IBPS RRB |OFFICE SCALE-1 & OFFICE ASSISTANT | Live Classes
- IBPS KA MAHAPACK Online Live Classes
- Bank PO Previous Year Question Paper: IBPS PO, SBI PO, IBPS RRB PO
IBPS RRB PO vs IBPS PO:
परीक्षा पैटर्न (Exam pattern) :
Also Check,
IBPS PO 2020 | IBPS Clerk 2020 | IBPS RRB 2020 | IBPS SO 2020 |
IBPS PO की मेंस परीक्षा में 155 बहु-वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे, जो 200 अंकों के होंगे, इसके लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे(180 मिनट ) दिया जायेगा. मेंस परीक्षा में एक कंप्यूटर-आधारित descriptive test के साथ 4 सेक्शन तार्किक क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, English Language,डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, साधारण/ अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता शामिल है साथ ही इस परीक्षा में प्रत्येक अनुभाग में एक सेक्शनल टाइमिंग भी होती है.
मेंस परीक्षा के बाद दोनों परीक्षाओं में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जो Organizations द्वारा आयोजित की जाएगी
- IBPS PO 2020 : प्रीलिम्स और मेन्स के लिए विस्तृत सिलेबस
- Corona Tracking App Arogya Setu : ऐसे करें डाउनलोड और रखें खुद को सुरक्षित
IBPS PO के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है. यहां तक कि फ्रेशर्स भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूसरी ओर, RRB PO के लिए भी ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है. जबकि फ्रेशर्स केवल स्केल I पदों के लिए पात्र हैं. स्केल II और III के लिए, उम्मीदवारों के पास अनुभव होना चाहिए.
OTHER DIFFERENCES:
इसके अलावा RRB PO की पोस्टिंग किसी राज्य विशेष में होती है. जबकि IBPS PO की पोस्टिंग देश में कहीं भी की जा सकती हैं.
Practice With,