जब हम सफल व्यक्तित्व को देखते हैं, तो पहली बार में केवल यही सोचते हैं कि इनमें ऐसा क्या अलग है या क्या ख़ास है जो इन्हें औरों से अलग बनाता है? इसका जवाब श्याद आप उनके कपड़ों, उनके बोलने के तरीके या उनकी बॉडी लैंग्वेज में ढूंढते होंगे. लेकिन इसका उत्तर आपको इनके भीतर नहीं मिलने वाला.
दरअसल, सफल और असफल व्यक्तियों के बीच ज्यादा अंतर नहीं होता, बल्कि उनके बीच अपनी क्षमता तक पहुँचने की इच्छा में अंतर होता है. उनकी इच्छा शक्ति उन्हें हारने नहीं देती और वे सफलता का रास्ता बना ही लेते हैं…
आप अपने विचार कमेन्ट में हमसे साझा करें..