Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 07th April 2020:...

Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 07 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने COVID-19 से निपटने के लिए “लाइफलाइन UDAN” पहल का किया शुभारंभ
Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश में फैले COVID-19 से निपटने में सहयोग देने के लिए Lifeline UDAN” नामक पहल की शुरूआत की है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की लाइफलाइन UDAN पहल के तहत, दूरदराज एवं पहाड़ी क्षेत्रों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा सामग्री की ढुलाई के लिए अबतक 132 मालवाहक उड़ानों का परिचालन किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): हरदीप सिंह पुरी.

नियुक्तियां 

2. सुप्रीम कोर्ट ने TDSAT के अध्यक्ष के कार्यकाल में 3 महीने का किया विस्तार

Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दूरसंचार विवाद समाधान एवं अपील अधिकरण (Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति शिवा कीर्ति सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। जस्टिस दीपक गुप्ता और संजय किशन कौल सहित चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एसए बोबडे की बेंच ने जस्टिस शिवा कीर्ति सिंह के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया।
3. यूबी प्रवीण राव बने नैसकॉम के नए चेयरपर्सन 
Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
इन्फोसिस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यूबी प्रवीण राव को साल 2020-21 के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) का नया चेयरपर्सन बनाया गया है। वह WNS ग्लोबल सर्विसेज के ग्रुप सीईओ केशव मुरुगेश का स्थान लेंगे। इसके अलावा एक्सेंचर इंडिया की अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा एम. मेनन उद्योग निकाय की उपाध्यक्ष होंगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • NASSCOM मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • नासकॉम स्थापित: 1 मार्च 1988.

समझौता

4. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने 75 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाए के लिए JICA के साथ की साझेदारी
Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस ने 75 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाने के लिए जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा सिटीबैंक किफायती आवास खंड में मोर्गेज ऋणों को फाइनेंस करने के लिए 25 मिलियन डॉलर की राशि भी को-फाइनेंस करेगा। इस साझेदारी साथ के जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) की भारत के हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में पहली फंडिंग भी होगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक: संजय गुप्ता.
    5. बिटानिया ने जरुरी वस्तुओं की डिलीवरी के लिए Dunzo के साथ मिलाया हाथ
    Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    पैकेज्ड फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने अपने उपभोक्ताओं को उत्पाद पहुँचाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म Dunzo के साथ साझेदारी की है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने ब्रिटानिया एसेंशियल स्टोर भी लॉन्च किया है जो Dunzo ऐप पर उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष: नुस्ली एन वाडिया
    • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक: वरुण बेरी.

      विज्ञान और प्रौद्योगिकी

      6. नासा ने 2024 तक चाँद पर मानवीय बेस कैंप स्थापित करने की योजना का किया ऐलान

      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
      नासा ने साल 2024 तक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहला मानव शिविर आर्टेमिस स्थापित करने की योजना का ऐलान किया है। नासा वर्तमान में आर्टेमिस कार्यक्रम पर काम कर रहा है जिसका उद्देश्य 2024 तक चंद्रमा पर मनुष्यों को उतारना है। नासा की नासा प्लान फॉर सस्टेनेबल लूनर एक्सप्लोरेशन एंड डेवलपमेंट शीर्षक रिपोर्ट में इस बात की विस्तृत जानकारी दी गई है कि अंतरिक्ष एजेंसी कैसे 2024 मून लैंडिंग मिशन को पूरा करेगी।

      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के प्रशासक: जिम ब्रिडेनस्टाइन.
      • नासा का मुख्यालय: संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी.

      खेल समाचार

      7. डोपिंग के चलते थाईलैंड और मलेशिया के वेटलिफ्टरों पर टोक्यो ओलंपिक 2020 में लगा बैन
      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

      इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWF) के इंडिपेंडेंट मेंबर फेडरेशन सैंक्शंस पैनल (IMFSP) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में मलेशिया और थाईलैंड के वेटलिफ्टरों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। डोपिंग नियमों का उल्लंघन के कारण, थाई एमेच्योर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन (TAWA) की सदस्यता को तीन साल जबकि मलेशियाई वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन (MWF) को 12 महीने की के लिए सभी IWF गतिविधियों से निलंबित का दिया गया है। 
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • थाईलैंड की राजधानी: बैंकॉक; मुद्रा: थाई बहत
      • थाईलैंड के प्रधान मंत्री: प्रयात चान-ओ-चा
      • मलेशिया की राजधानी: कुआलालंपुर; मुद्रा: मलेशियाई रिंगित
      • मलेशिया के प्रधान मंत्री: तान श्री मुहिद्दीन यिसन.
      8. फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप कोविड -19 के कारण किया गया स्थगित 
      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
      फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा की है। हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के चलते यूरो 2020 और कोपा अमेरिका जैसे मेगा टूर्नामेंटों सहित दुनिया भर के अन्य सभी प्रमुख खेल कार्यक्रमो पर रोक लगा दी है, इसी कारण अभी कुछ पहले टोक्यो ओलंपिक को भी टालने की भी घोषणा की गई थी।

      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • फीफा के अध्यक्ष: गियान्नी इन्फेंटिनो; स्थापित: 21 मई 1904
      • मुख्यालय: ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड.

      महत्वपूर्ण दिन

      9. वर्ष 1994 में रवांडा में तुत्सी समुदाय के विरुद्ध हुए जनसंहार पर विचार का अंतर्राष्ट्रीय दिवस    

      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
      वर्ष 1994 में रवांडा में तुत्सी समुदाय के विरुद्ध हुए जनसंहार पर विचार का अंतर्राष्ट्रीय दिवस यानि International Day of Reflection on the 1994 Genocide against the Tutsi in Rwanda हर साल 7 अप्रैल को मनाए जाने के लिए चिन्हित किया गया है। संयुक्त महासभा द्वारा, साल 1994 में रवांडा में तुत्सी समुदाय के विरुद्ध हुए जनसंहार पर अंतर्राष्ट्रीय दिवस की घोषणा 2003 में की गई थी। इस जनसंहार में लगभग 100 दिनों के भीतर ही तुत्सी समुदाय के 800,000 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई थी।

      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • यूनेस्को का गठन: 4 नवंबर 1946
      • यूनेस्को मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
      • यूनेस्को महानिदेशक: ऑड्रे आज़ोले.
      10. विश्व स्वास्थ्य दिवस: 7 अप्रैल
      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
      प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को दुनिया भर में स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस है। हर साल 7 अप्रैल को सरकारी और गैर-सरकारी स्वास्थ्य संगठन द्वारा जीवन जीने के लिए जरुरी स्वस्थ कार्यों को बढ़ावा देने पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। डब्ल्यूएचओ ने इस वर्ष को ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ द नर्स एंड द मिडवाइफ’ घोषित किया है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 की थीम: Support Nurses And Midwives.


      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष: टेड्रोस एडहानॉम ट्रेंडिंग
      • डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
      • डब्ल्यूएचओ की स्थापना: 7 अप्रैल 1948.

      निधन

      11. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉक एडवर्ड्स का निधन
      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
      न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जॉक एडवर्ड्स का निधन। उन्होंने टेस्ट बल्लेबाज के रूप में 1976-77 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना अंतिम आठवां टेस्ट मैच 1981 में भारत के खिलाफ खेला था।

      12. लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रील का निधन

      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
      लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रील का निधन COVID-19 के कारण निधन। महमूद जिब्रील लीबिया के उदारवादी दलों के गठबंधन के पूर्व प्रमुख थे जिन्होंने 2011 में लम्बे समय तक सत्ता में रहे मुअम्मर अल-गद्दाफी को हटाने के बाद सरकार का गठन किया था।

      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • लीबिया की राजधानी: त्रिपोली; मुद्रा: लीबिया दीनार.
      • लीबिया के प्रधानमंत्री: फ़ैज़ अल-सरराज.
      13. जाने-माने मलयालम संगीतकार एम.के. अर्जुनन का निधन
      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
      प्रख्यात मलयालम संगीतकार एमके अर्जुनन का निधन। उन्हें मलयालम सिनेमा में सदाबहार धुने बनाने के लिए अर्जुन मास्टर के रूप में जाना जाता था। सिनेमा में उनका पांच दशकों से अधिक का लंबा कैरियर रहा। मके अर्जुनन को जयराज द्वारा निर्देशित फिल्म “कल्याणकम” 2017 में गाने के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

      14. दिग्गज अभिनेता फॉरेस्ट कॉम्पटन का COVID-19 संक्रमण के कारण निधन 

      Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
      प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता फॉरेस्ट कॉम्पटन का COVID-19 संक्रमित होने के कारण निधन हो गया। कॉम्पटन लंबे समय से चले ओपेरा “द एज ऑफ नाइट” में जिला वकील माइक कर्र की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय थे।

        Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

        Weekly Current-Affairs One-Liners : 30 मार्च से 05 अप्रैल 2020, Download PDF

        Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

        Watch Video on 29 March to 4 April 2020 | Weekly Current Affairs 2020 | 75 Important Current Affairs 2020




        Register here to get study materials and regular updates!!

        All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
        Daily GK Update 07th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1