Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 3rd October,...

Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg


आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी .



सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन पर ‘कॉमिक बुक’ जारी की
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1 i. शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन पर, अमर चित्र कथा श्रृंखला के निर्माताओं द्वारा एक कॉमिक्स बुक “स्वच्छ क्रांति” जारी की है.
ii. स्वच्छ क्रांति का लक्षित समूह युवा हैं और इसका उददेश्य भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाने का संदेश प्रसारित करना है.

02 अक्टूबर से सभी राष्ट्रीय स्मारकों पर प्लास्टिक प्रतिबंधित
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. स्वच्छ भारत मिशन की दूसरी वर्षगांठ यानि 02 अक्टूबर 2016 से देश के सभी राष्ट्रीय स्मारकों पर प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध स्मारक के 100 मीटर के दायरे में लागू होगा.
ii. गाँधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने ये घोषणा की. हालाँकि इस प्रतिबंध से प्लास्टिक की बोतलों को बाहर रखा गया है.









अबू धाबी के प्रिंस होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. भारत सरकार ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान को वर्ष 2017 के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.
ii. यह अब तक का पहला अवसर होगा जब कि संयुक्त अरब अमीरात के किसी नेता को गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.










भारत के गगनजीत भुल्लर ने जीता कोरिया ओपन
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने दक्षिण कोरिया के इनचियोंन में चल रहे ख़िताबी मुकाबले में अपना छठा एशियाई टूर ख़िताब जीता. 28 वर्षीय भुल्लर ने अपना पिछला एशियाई ख़िताब 2013 में जीता था.
ii. भुल्लर को पुरस्कार राशि के रूप में $196,000 दिए गए. अर्जुन पुरस्कार विजेता भुल्लर, 2006 में दोहा एशियाई गेम्स में भारत की रजत पदक विजेता दल के सदस्य रहे हैं.




स्वच्छ भारत सप्ताह समाप्त
i. शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश भर में आयोजित, 25 अक्टूबर को शुरू हुआ ‘स्वच्छ भारत सप्ताह’ 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती के साथ संपन्न हुआ.
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1ii. इस मौके पर महात्मा गांधी का पैतृक जिला पोरबंदर और गुजरात के सभी 180 नगर औऱ शहर तथा आंध्र प्रदेश के सभी 110 शहरों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया.
iii. देश के 82 हजार शहरी वाडों में से 20 हजार वाडों के साथ अब तक 405 शहर खुले में शौच से मुक्त घोषित किए गए हैं. अन्य 334 शहर अगले वर्ष मार्च तक खुले में शौच से मुक्त घोषित हो जाएंगे.




आर रवींद्र गिनी के राजदूत नियुक्त
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. श्री आर. रविन्द्र को रिपब्लिक ऑफ़ गिनी का राजदूत नियुक्त किया गया है. आर. रविन्द्र वर्तमान में, आइवरी कोस्ट (Republic of Cote d’Ivoire) में भारत के राजदूत नियुक्त हैं.
ii. अब आइवरी कोस्ट के साथ-साथ वे रिपब्लिक ऑफ़ गिनी में भी भारत के राजदूत होंगे. गिनी, अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है.




जापान के ओशुमी को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
i. कोशिका विज्ञानी (सेल बायोलॉजिस्ट), जापान के योशिनोरी ओशुमी (Yoshinori Ohsumi) को वर्ष 2016 का चिकित्सा क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1ii. उन्हें यह पुरस्कार, ऑटोफेजी के क्षेत्र में उनकी खोज के लिए दिया गया है.
iii. ऑटोफेजी एक शारीरिक प्रक्रिया है जो शरीर में कोशिकाओं के नाश से निपटती है. ओशुमी, टोक्यो इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीज़ फ्रंटियर रिसर्च सेण्टर में एक प्रोफ़ेसर हैं.




स्वच्छ भारत फिल्म समारोह में ‘मुर्गा’ को पहला पुरस्कार
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. महाराष्ट्र के युवा फिल्म निर्माता-निर्देशक कात्यायन शिवपुरी को, स्वच्छ भारत लघु फिल्म समारोह (SBSFF) में उनकी फिल्म ‘मुर्गा’ के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है.
ii. सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने पुरी को एक प्रमाण पत्र और 10 लाख रु का नकद पुरस्कार प्रदान किया.








2013 में सबसे ज्यादा गरीब भारत में : विश्व बैंक
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. विश्व बैंक ने रविवार को गरीबी पर अपनी ताज़ा रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में विश्व के सबसे ज्यादा गरीब हैं. 
ii. वर्ष 2013 में भारत की 30% जनसँख्या यानि 20 करोड़ लोग अंतर्राष्ट्रीय गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर कर रही थी. जनसँख्या का यह हिस्सा $1.90 प्रतिदिन के पैमाने के तहत आता है.
iii. सबसे ज्यादा गरीब लोगों के मामले में इस रिपोर्ट में नाइजीरिया को दूसरे स्थान पर रखा गया है जहाँ विश्व के 20 करोड़ गरीब रहते हैं.




डेनियल रिसियार्दो ने जीता 2016 मलेशियन ग्रांड प्री
Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. ऑस्ट्रेलियाई रेसिंग कार ड्राईवर, डेनियल रिसियार्दो ने मलेशिया के सेलांगोर के सेपांग अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में हुए 2016 मलेशियन ग्रांड प्री को जीत लिया है.
ii. डेनियल के बाद मैक्स वेरस्टेपन दूसरे स्थान पर रहे जबकि निको रोसबर्ग ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. डेनियल इससे पूर्व 2009 में 3 ब्रिटिश फार्मूला चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं.

Daily GK Update : 3rd October, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1