
आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजीधन मेला में, आधार गेटवे से एक बार बैंक खाता जोड़ने के बाद केवल अंगूठे के प्रिंट से डिजिटल कैश लेन-देन के लिए, एक मोबाइल एप भारत इंटरफेस फॉर मनी भीम लांच की.ii. नया और अपने देश में विकसित भुगतान एप भीम का नामकरण भारत के संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर किया गया है.
रावत ने थल सेना प्रमुख और धनोआ ने वायु सेना चीफ का पदभार संभाला
i. आज (30 दिसम्बर 2016) को लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने थल सेना प्रमुख और एयर मार्शल बी.एस. धनोआ ने वायु सेना चीफ का पदभार संभाल लिया.
ii. रावत ने जनरल दलबीर सिंह सुहाग की जगह और धनोआ ने अरुप राहा की जगह ली है.
सरकार ने ‘भारतीय ओलंपिक संघ’ की मान्यता निलंबित की
i. भारतीय खेल मंत्रालय ने कहा है कि जब तक भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अभय सिंह चौटाला और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी को मानद आजीवन अध्यक्ष बनाने का अपना फैसला वापस नहीं लेता, तब तक आईओए की मान्यता निलंबित रहेगी.
ii. इससे पहले, आईओए के सहायक उपाध्यक्ष और अंतररष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भी कलमाड़ी और चौटाला के विरोध में इस्तीफा दे दिया था.
भारत, सिंगापुर डीटीएए में संशोधन के लिए 3 प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर
i. आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान और राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम से बचाव के लिए एक तीसरे प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करके भारत और सिंगापुर के दोहरे कराधान से बचाव समझौते (डीटीएए) में संशोधन किया है.ii. मॉरीशस, साइप्रस और स्विट्जरलैंड के साथ भी इसी प्रकार के समझौता करने की घोषणा की गई है.
एटीएम से नकद निकासी की सीमा प्रति दिन 4,500रु. बढ़ी
i. आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए आरबीआई ने एटीएम निकासी की दैनिक सीमा बढ़ाते हुए 1 जनवरी 2017 से अधिकतम दैनिक निकासी की सीमा 2500 रूपये से 4500 रु. तक कर दी है.ii. हालाँकि साप्ताहिक निकासी सीमा में कोई बदलाव न करते हुए एटीएम सहित प्रतिव्यक्ति के लिए निकासी सीमा 24,000 रु. और छोटे व्यापारियों के मामले में 50,000 रु. ही रखा गया है. यह वितरण मुख्य रूप से 500 रुपये के मूल्यवर्ग में होगा.
अनिल बैजल ने ली दिल्ली के उप-राज्यपाल पद की शपथ
i. आज (31 दिसम्बर 2016) को दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी ने अनिल बैजल को दिल्ली के 21वें उप-राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.ii. 1969 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह सचिव भी रह चुके हैं.
i. तमिलनाडु में, वी के शशिकला ने, अखिल भारतीय अन्ना द्रविण मुनेत्र कषगम (AIADMK) के मासचिव का पदभार संभाला. वे ये पद सँभालने वाली छठी शख्शियत और दूसरी महिला हैं.ii. शशिकला नटराजन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख स्वर्गीय जे जयललिता की नजदीकी विश्वास पात्र हैं.
रोमानिया के राष्ट्रपति ने सोरिन ग्रिंडीआन्यु को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया
i. रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस लोहानिस (Klaus Iohannis) ने सोरिन ग्रिंडीआन्यु (Sorin Grindeanu) को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.
ii. ग्रिंडीआन्यु को चुनाव विजेता सोशल डेमोक्रेट पार्टी (पीएसडी) और जूनियर पार्टनर लिबरल-डेमोक्रेट अलायन्स (ALDE) द्वारा एक गठबंधन सरकार के लिए ये पद प्रस्तावित किया गया था. राष्ट्रपति ने ग्रिंडीआन्यु की नियुक्ति के आदेश पर हस्ताक्षर किये.
नरिंदर बत्रा ने आईओए के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया
i. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा घोटाले के दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आईओए का मानद आजीवन अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले को वापस न लेने के विरोधस्वरूप, आईओए के वरिष्ठ पदाधिकारी नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
ii. हाल ही में अंतररष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नियुक्त हुए बत्रा ने, पिछले दरवाजे से हुई इन नियुक्तियों पर अपना जोरदार विरोध दर्ज कराया.
विश्व का सबसे ऊँचा पुल चीन में खुला
i. विश्व का सबसे ऊँचा पुल चीन में खोला गया जो दो दक्षिण पश्चिमी पर्वतीय प्रान्तों युन्नान और गुईज्हाओ को जोड़ता है और इनके बीच का यात्रा समय एक तिहाई घटाता है.
ii. बीपैनजियांग पुल (Beipanjiang Bridge) एक नदी के ऊपर 565 मीटर (1,854 फुट) की ऊंचाई पर झूलता है.
i. इंडिया टुडे द्वारा किये गए एक पोल में, भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली वर्ष 2016 में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.ii. इस पोल में कोहली को 44.18% वोट मिले जबकि पीवी सिंधु 31.51% वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं स्टार आल राउंडर रविचंद्रन अश्विन 13.83% वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


Quiz on Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर आधा...


