Latest Hindi Banking jobs   »   30th June 2020 Daily GK Update:...

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 30 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Malawi, Chinese apps, lichen, Project Platina, Kill Corona आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. पीएम का राष्ट्र के नाम संबोधन: “प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना” को नवंबर 2020 तक मिला विस्तार

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया है। देश में कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री द्वारा नागरिकों के लिए किया गया 6 वाँ संबोधन है। भारत 1 जुलाई से अनलॉक 2 चरण में प्रवेश करने जा रहा, जिसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा 29 जून 2020 को ही दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।

2. भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप पर लगाया बैन 

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने घोषणा की है कि “भारत सरकार द्वारा 59 चीनी मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया”, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत दी गई सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना के उपयोग को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया एवं सुरक्षा उपाय) नियम 2009 के संबंधित प्रावधानों के तहत दी गई शक्तियों का इस्‍तेमाल करते हुए और खतरों की उभरती प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री: रविशंकर प्रसाद.
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय में राज्य मंत्री: धोत्रे संजय शामराव.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

3. लाजर चकवेरा ने जीता मलावी का राष्ट्रपति चुनाव 

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

मलावी हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद लाजर चकवेरा (Lazarus Chakwera) मलावी के नए राष्ट्रपति बन गए। इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पीटर मुथारिका (Peter Mutharika) को 58.57% मतों से हराया। चकवेरा ने मुथारिका को मिले 1.75 मिलियन वोट के मुकाबले 2.6 मिलियन वोटों के साथ जीत हासिल की। वह मलावी कांग्रेस पार्टी (MCP) के प्रमुख हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मलावी की राजधानी: लिलोंग्वे.
  • मलावी की मुद्रा: मलावीयन क्वाचा.

राज्य समाचार

4. उत्तराखंड वन विभाग ने विकसित किया भारत का पहला लाइकेन पार्क 

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
उत्तराखंड के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है। लाइकेन हिमालय में 5000 मीटर तक की ऊँचाई पर उगने वाली एक महत्वपूर्ण प्रजातियों में से हैं, क्योंकि ये प्रदूषण के स्तर के सबसे अच्छे जैवइंडाइटर माने जाते हैं।इस परियोजना का उद्देश्य विभिन्न लाइकेन प्रजातियों के वितरण, उनके निवास, उनके रूपात्मक और शारीरिक पहलुओं, सर्वेक्षण और साहित्य की समीक्षा, प्रजातियों का संस्थापन, मानव जाति और जलवायु कारकों सहित उनके रहने के स्थान पर होने वाले वर्तमान खतरों का अध्ययन करना और उपयुक्त संरक्षण रणनीतियों को तैयार करना है। इन जुरासिक-युग लाइकेन प्रजातियों का इस्तेमाल भोजन, इत्र, रंजक और पारंपरिक दवाओं में किया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत; राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य.
  • हाल ही में चमोली जिले में स्थित गैरसैण को औपचारिक रूप से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में घोषित किया गया है.

5. महाराष्ट्र ने सबसे बड़े प्लाज्मा थेरेपी टेस्टिंग कार्यक्रम “Project Platina” का किया शुभारंभ

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने COVID-19 मरीजों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी टेस्टिंग “प्रोजेक्ट प्लेटिना” लॉन्च किया है। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 16.65 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।इस टेस्टिंग के लिए कुल 21 केंद्र चुने गए हैं, जिनमें महाराष्ट्र सरकार के चिकित्सा शिक्षा और ड्रग्स विभाग और मुंबई में चार बीएमसी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे; राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.

6. एमपी सरकार ने राज्य में ‘Kill Corona’ अभियान शुरू करने का किया ऐलान

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में COVID-19 को नियंत्रित करने के लिए 1 जुलाई से ‘Kill Corona’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत, डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा और नागरिकों का कोविड के साथ-साथ अन्य बीमारियों का भी पर परीक्षण किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान.

समझौता

7. भारत ने 600 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के लिए भूटान के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारत और भूटान द्वारा भूटान में 600 मेगावाट की खोलोंगछू पनबिजली परियोजना (Kholongchhu Hydroelectric Project -KHEL) के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी की उपस्थिति में भूटानी और भारत सरकार के बीच खोलोंगछू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भूटान की राजधानी: थिम्पू.
  • भूटान के प्रधान मंत्री: लोतेय त्शेरिंग.
  • भूटान की मुद्रा: Bhutanese ngultrum.

पुरस्कार

8. पॉपस्टार बेयॉन्से को BET 2020 Humanitarian Award से किया गया सम्मानित 

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
पॉपस्टार बेयॉन्से (Beyonce) को उनके हाल के COVID-19 राहत प्रयासों #IDIDMYPART, मोबाइल टेस्टिंग पहल सहित उनके BeyogOOD फाउंडेशन के साथ मिलकर लंबे समय से किए जा रहे लोकहितैषी कार्यों के लिए BET 2020 Humanitarian Award से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार अमेरिका पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा द्वारा प्रदान किया गया था।

खेल समाचार

9. जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर मारियो गोमेज़ ने संन्यास का किया ऐलान

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर मारियो गोमेज़ ने फुटबॉलर से संन्यास लेने की घोषणा की है। जर्मन स्ट्राइकर ने राष्ट्रीय टीम के लिए 78 मैचों में 31 गोल किए। उन्हें अपने समय के सबसे बेस्ट फुटबॉलर में से एक माना जाता है।

महत्वपूर्ण दिन

10. अंतर्राष्ट्रीय पार्लिमेंटिज्म दिवस: 30 जून

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर International Day of Parliamentarism यानि अंतर्राष्ट्रीय पार्लिमेंटिज्म अथवा संसदीय दिवस मनाया जाता है। यह दिवस संसदों की उन प्रक्रियों को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है जिनके द्वारा सरकार की संसदीय प्रणालियाँ दुनिया भर के लोगों के रोजमर्रा के जीवन को बेहतर बनाती हैं। साथ ही यह संसदों के लिए चुनौतियों का सामना करने और उनसे प्रभावी तरीके से निपटने के लिए स्टॉक करने का एक मौका भी है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर-संसदीय संघ मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
  • अंतर-संसदीय संघ के अध्यक्ष: गैब्रिएला क्यूवास बैरोन.
  • अंतर-संसदीय संघ की स्थापना: 1889.
  • अंतर-संसदीय संघ महासचिव: मार्टिन चुंगोंग.

11. अंतर्राष्ट्रीय एस्टॉरायड दिवस: 30 जून

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर International Asteroid Day यानि अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह अथवा एस्टॉरायड दिवस मनाया जाता है। यह दिन लोगों को पृथ्वी पर एस्टेरोइड के प्रभाव से होने वाले खतरे के बारे में व्यापक रूप से सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और संकट कार्यों के बारे में बताने के लिए मनाया जाता है। लोगों को एस्टेरोइड के बारे में जानकारी देने लिए इस दिन दुनिया भर में हर जगह कई आयोजन किए जाते हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स (UNOOSA) के निदेशक: सिमेटा डि पिप्पो.
निधन

12. प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक गीता नागभूषण का निधन

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
दिग्गज कन्नड़ लेखक गीता नागभूषण का निधन। उनका जन्म 25 मार्च 1942 को कर्नाटक में कालबुर्गी के सावलगी गाँव में हुआ था। वे कर्नाटक साहित्य अकादमी की अध्यक्षा के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने 2010 में गडग में 76 वें अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। इसके अलावा उन्हें गुलबर्गा विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई है।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 22 जून से 28 जून 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

जानें कैसे बढ़ रहा डीजल और पेट्रोल का दाम?

30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Watch Video Current Affairs show of 30th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
30th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1