Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 28th December,...

Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

आईडीएफसी आधार पे शुरू करने वाला पहला बैंक बना 
Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. आईडीएफसी बैंक ने आईडीएफसी आधार पे की शुरुआत की है. देश के इस पहले आधार से जुड़े कैशलेस मर्चेंट समाधान “आधार पे” के जरिये खुदरा विक्रेता एंड्राइड स्मार्टफोन का उपयोग कर कैशलेस भुगतान ले सकते हैं.
ii. आधार पे को आईडीएफसी बैंक ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग से तैयार किया गया है.






ओड़िशा ने मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का नाम स्वतंत्रता सेनानी पारबती गिरी के नाम पर रखा 

Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. ओड़िशा कैबिनेट ने, 7600 करोड़ रु. की मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का नाम, स्वतंत्रता आंदोलन में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक पारबती गिरी के नाम पर रखा है.
ii. राज्य कैबिनेट ने 13 मेगा लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के लिए टेंडर को मंजूरी दी जो राज्य के मयुरभंज और केओंझार जिले में 19,400 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेंगी.




मध्य प्रदेश में नगर उदय अभियान लांच
Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. सीएम शिवराज सिंह ने राज्य भर में रैलियों के रूप में नगर उदय अभियान का शुभारंभ किया. इन रैलियों में, शहरी कल्याण और अन्य सार्वजनिक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी.
ii. यह अभियान नागरिकों को प्रदान की जा रही सेवाओं के आकलन के लिए और उन्हें आदर्श जीवन देने के लिए 25 दिसम्बर से 5 फरवरी तक, तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा.






जहाजरानी
मंत्रालय ने नई दिल्ली में सागरमाला विकास कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन किया
i. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने, बंदरगाह के विकास को बढ़ावा देने के लिए, सागरमाला विकास कंपनी के कार्यालय का नई दिल्ली में उद्घाटन किया.







प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए चीन ने पर्यावरण कर नियम पारित किया 
Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. चीन ने प्रदूषकों, विशेषकर भारी उद्योगों पर, पर्यावरण कर लगाने के लिए एक नया कानून पारित किया है. पर्यावरण टैक्स कानून, बीजिंग में विधायिका नेशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) की स्थायी समिति की एक बैठक में अपनाया गया.
ii. यह कानून 01 जनवरी 2018 से प्रभावी हो जाएगा.



डिजिटल लेन-देन के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने सांगली में गाँव गोद लिया

Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. पुणे स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने, महाराष्ट्र के सांगली जिले के मलान्गांव को पूरी तरह कैशलेस गाँव बनाने के लिए इसे गोद लिया है.
ii. 500रु और 1000रु के नोट बंद करने के बाद देशभर में कैशलेस लेन-देन के लिए मुहिम चलाई जा रही है.






अधूरे डॉक्यूमेंटेशन के लिए सरकार ने 20000 एनजीओ का FCRA लाइसेंस रद्द किया
i. भारत सरकार ने कथित तौर पर नियमों के उल्लंघन के लिए 33000 में से 20000 एनजीओ का विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया है.


लघु वित्त बैंक शुरू करने के लिए एयू फाइनेंसर्स को फाइनल मंजूरी मिली
i. एयू फाइनेंसर्स (इंडिया) लिमिटेड को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से लघु वित्त बैंक शुरू करने के लिए लाइसेंस मिल गया है. ये लाइसेंस प्राप्त करने वाली यह सातवीं इकाई बान गई है.


टाटा मोटर्स ने अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया 
Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. टाटा मोटर्स ने व्यावसायिक वाहन बनाने वाली अपनी इकाई का ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को बनाये जाने की घोषणा की.
ii. भारतीय सिनेमा के ‘ओरिजिनल खिलाड़ी’ ने टाटा मोटर्स के व्यावसायिक वाहन के नए ऑफर में जो जनवरी 2017 में आएगा, में नयी भूमिका में ब्लाकबस्टर एंट्री करेंगे.






उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए शाहरुख़ खान मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित
Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. अपनी फिल्मों के माध्यम से उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए, हैदराबाद में मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) ने अभिनेता शाहरुख़ खान को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया.
ii. यूनिवर्सिटी के चांसलर ज़फर सरेशवाला ने शाहरुख़ को और रेखता फाउंडेशन के संस्थापक संजीव सराफ को यूनिवर्सिटी के छठे कॉनवोकेशन में, उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया.




सलमान खान ने 51वें जन्मदिन पर अपनी एप ‘BeingInTouch’ लांच की
Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. अभिनेता सलमान खान ने 27 दिसम्बर 2016 को अपने 51वें जन्मदिन पर अपनी एप ‘BeingInTouch’ को शुरू करने की घोषणा ट्विटर पर की. यह एप सलमान खान के सोशल मीडिया एकाउंट्स तक पहुँच देगी, साथ ही इस पर अब तक अनदेखी फोटो और वीडियो भी उपलब्ध होंगी.
ii. एप यूजर्स को विभिन्न ब्रांड्स से एप पर डिस्काउंट भी मिलेगा. फिलहाल यह गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिये उपलब्ध होगी.



महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी आवश्यकताओं के लिए भारतीय सेना ने आइआइटी गांधीनगर से साझेदारी की

i.भारतीय सेना ने आइआइटी परिसर में एक शोध एवं विकास (R&D) प्रकोष्ठ स्थापित करने के लिए आइआइटी गांधीनगर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.



डॉ बारबरा जट्टा वेटिकन संग्रहालय की पहली महिला निदेशक नियुक्त

Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. 54 वर्षीय डॉ बारबरा जट्टा को पॉप फ्रांसिस द्वारा वेटिकन संग्रहालय की पहली महिला निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति जनवरी 2017 से प्रभावी हो जाएगी.
 ii. जट्टा वर्तमान में जून 2016 से संग्रहालय के उप निदेशक के रूप में कार्य कर रही हैं. इस नियुक्ति के साथ वो वेटिकन में  सबसे उच्च-रैंक वाली महिला प्रशासक बान जायेंगी. 



नहीं रहे रंगकर्मी बापू लिमये
Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. जाने-माने रंगकर्मी और मंच डिज़ाइनर बापू लिमये का लंबी बीमारी के चलते सोमवार को कल्याण में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
ii. बापू लिमये ने 1948 में नाटकों के लिए अभिनय, निर्देशन, पोशाक और मंच डिजाईन करने का काम शुरू किया था. 1956 में जब संस्कृति मंत्रालय के तहत थिएटर को लाया गया, तब मराठी नाटक कला को बढ़ावा मिला था.



शिंजो अबे पर्ल हार्बर यात्रा करने वाले पहले जापानी प्रधानमंत्री बने

Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. प्रधान मंत्री शिंजो अबे, जो हवाई में पहुंचे, वे पर्ल हार्बर की यात्रा करने वाले पहले जापानी नेता बन गये हैं. 
ii. उन्होंने यूएस के एरिज़ोना मेमोरियल पर अपना सम्मान अर्पित किया, जो वो घातक आक्रमण स्थल है जिससे अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में कूड़ा था.

रणवीर सिंह बने थम्स-अप के ब्रांड एम्बेसडर
Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. कोका-कोला इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को, थम्सअप इंडिया का नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने थम्सअप ब्रांड के लिए तूफानी सीरीज के तहत रणवीर के साथ नया प्रचार अभियान लांच किया है.
ii. सलमान खान के साथ करार की अवधि समाप्त होने के करीब चार माह बाद कोका कोला ने थम्सअप के नए ब्रांड एम्बेसडर को जोड़ा है.




विराट कोहली चुने गए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ‘वर्ष की एकदिवसीय टीम’ के कप्तान

Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की “वर्ष की एकदिवसीय क्रिकेट टीम” का कप्तान चुना गया है. इस टीम में युवा योर्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमरा को भी शामिल किया गया है.
ii. कोहली, जो पहले आईसीसी की वर्ष की एकदिवसीय टीम के भी कप्तान चुने जा चुके हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पर प्राथमिकता दी गई. हालाँकि स्मिथ ‘सर्वकालिक-स्टार’ टीम में चुने गए हैं.

Daily GK Update : 28th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_16.1