Latest Hindi Banking jobs   »   25th June 2020 Daily GK Update:...

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 25 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- AHIDF, NTPC, Skills Build Reignite, Kushinagar Airport, e-Panchayat Puraskar आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. कैबिनेट ने 15,000 करोड़ रुपये के “AHIDF” की स्थापना को दी मंजूरी

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड (Animal Husbandry Infrastructure Development Fund) की स्थापना को मंजूरी दी गई है।पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड की स्थापना के लिए 15000 करोड़ रुपये से की जाएगी और यह डेयरी एवं मीट प्रसंस्करण के साथ-साथ मूल्य संवर्धन के बुनियादी ढांचे और निजी क्षेत्र में पशु आहार संयंत्रों में बुनियादी ढांचे के निवेश को प्रोत्साहित करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री: गिरिराज सिंह.

2. माली ने एनटीपीसी को सौंपी 500-मेगावाट सोलर पार्क परियोजना 

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
माली गणराज्य ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) को 500 मेगावाट (MW) क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध दिया है। वर्ष 2019 में ISA ने सदस्‍य देशों को NTPC की सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए एक प्रतिस्‍पर्धी प्रक्रिया के तहत एनटीपीसी को परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता नियुक्‍त किया था। एनटीपीसी ने अगले दो वर्षों में आईएसए सदस्य देशों में 10,000 मेगावॉट के सौर पार्कों के विकास की योजना बनाई है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • माली राजधानी गणराज्य: बमाको; मुद्रा: पश्चिम अफ्रीकी सीएफए फ्रैंक.
  • माली गणराज्य के राष्ट्रपति: इब्राहिम बाउबकर के.
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन मुख्यालय: गुरुग्राम.
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना: 30 नवंबर 2015.
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक: उपेंद्र त्रिपाठी.

3. MSDE और IBM ने “स्किल बिल्ड रिगनाइट” प्लेटफार्म लॉन्च करने के लिए मिलाया हाथ

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और IBM ने मिलकर फ्री डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म “Skills Build Reignite” का अनावरण किया है। इस प्लेटफार्म को भारत में नौकरी चाह रखने वालों और बिजनेस ओनर्स के लिए अधिक से अधिक नए संसाधनों को प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। आईबीएम ने “Skills Build Reignite” के साथ Skills Build Innovation Camp को भी लॉन्च किया है। यह दोनों नई पहले देश में वर्तमान कौशल अंतर को पाटने के लिए शुरू की गई हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री: महेंद्र नाथ पांडे.

4. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में देविका और पुनेजा ब्रिज का किया उद्घाटन

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू और कश्मीर के उधमपुर और डोडा जिलों में दो पुलों क्रमशः देविका और पुनेजा का उद्घाटन किया है। उधमपुर में देविका नदी पर बने पुल को सीमा सड़क संगठन Border Roads Organisation (BRO) ने पंद्रह महीने के बनाकार पूरा तैयार किया है, जबकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पुनेजा पुल का निर्माण भी 36 महीनों में किया गया है। बैसोली-बानी-भदेरवाह मार्ग जम्मू और ऊधमपुर से गुजरे बिना पठानकोट (पंजाब) से डोडा, किश्तवार, भदेरवाह और कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला एक अहम संपर्क मार्ग है। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर: गिरीश चंद्र मुर्मू.

राज्य समाचार

5. कैबिनेट ने कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की दी मंजूरी

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किए जाने की मंजूरी दे दी है। हवाई अड्डे की अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने से घरेलू/अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन और क्षेत्रों के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कुशीनगर उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और यह प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.
6. त्रिपुरा सरकार ने छात्रों के लिए शुरू की “एकटू खेलों, एकटू पढ़ों” योजना 
25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
त्रिपुरा सरकार ने गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल “एकटू खेलों, एकटू पढ़ों” (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है। नई योजना को व्हाट्सएप या एसएमएस सेवाओं के माध्यम से प्रैक्टिकल सीखने की गतिविधियों और सरल परियोजनाओं, मजेदार गतिविधियों और गेम के संदेशों पर केंद्रित ऑडियो और वीडियो सामग्री को प्रसारित करके छात्रों को पढ़ाई में व्यस्त रखने के उद्देश्य से शुरू की गई है। त्रिपुरा में वर्तमान में 4,398 सरकारी स्कूलों के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त 335 निजी स्कूल हैं। राज्य भर के इन स्कूलों में पांच लाख छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से लगभग एक लाख निजी स्कूलों में हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री: बिप्लब कुमार देब.
  • त्रिपुरा के राज्यपाल: रमेश बैस.

7. MPMKVVCL ने महिलाओं को सशक्त बनाए के लिए शुरू की निष्ठा विद्युत मित्र योजना 

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) ने महिला सशक्तीकरण के लिए निष्ठा विद्युत मित्र योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व-सहायता समूह निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में सेवाए देंगे। यह योजना कंपनी के राजस्व को बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं को अतिरिक्त आय जुटाने में मदद करने के लिए शुरू की गई है। यह योजना भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी 16 जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में कंपनी के अधिकार क्षेत्र में लागू की गई है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: लाल जी टंडन.

पुरस्कार

8. हिमाचल प्रदेश ने जीता साल 2020 का ई-पंचायत पुरस्कार 

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायती राज विभाग ने ई-पंचायत पुरस्कार-2020 का प्रथम पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दिया गया । राज्य की इन सभी 3,226 पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गई है और लोग यहां विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। ई-पंचायत पुरस्कार उन राज्यों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने पंचायतों के कार्यों की निगरानी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हिमाचल के मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर; एचपी के गवर्नर: बंडारू दत्तात्रेय.
  • केंद्रीय पंचायती राज मंत्री: नरेंद्र सिंह तोमर.

9. लोक कलाकार गुलाबबाई को दिया जाएगा विठाबाई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

महाराष्ट्र सरकार ने लोक कलाकार गुलाबबाई संगमनेरकर को विठाबाई नारायणगावकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने की घोषणा की है। विठाबाई नारायणगावकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ तमाशा (लोक कला) कलाकार को दिया जाता है। वर्ष 2018-19 का सम्मान गुलाबबाई संगमनेरकर को प्रदान किया जा रहा है। दिग्गज थिएटर ऑन स्क्रीन चरित्र कलाकार मधुवंती दांडेकर को अन्नासाहेब किर्लोस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दोनों पुरस्कारों में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है।

व्यापार समाचार

10. CCI ने Jadhu द्वारा Jio प्लेटफार्मों में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को दी मंजूरी 

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने Jadhu Holdings LLC द्वारा Jio Platforms Limited में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। Jaadhu Holdings LLC, Jio Platforms में लगभग 9.99% हिस्सेदारी खरीदेगा।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

11. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “IN-SPACe” केंद्र की स्थापना की दी मंजूरी 

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन तथा प्रमाणीकरण केंद्र (Indian National Space Promotion and Authorization Centre-IN-SPACe) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसे अंतरिक्ष गतिविधियों के समस्त क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मंजूरी दी गई है। साथ ही, इससे न केवल इस क्षेत्र में तेजी आएगी बल्कि भारतीय उद्योग विश्व की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष: के.एस. शिवान; मुख्यालय: बेंगलुरु.
  • केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री: हर्षवर्धन.

महत्वपूर्ण दिन

12. डे ऑफ द सीफर: 25 जून

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (International Maritime Organization) द्वारा 25 जून को सीफर डे यानि सीफर्स अथवा नाविकों के दिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को लोग समुद्री परिवहन का संचालन करके पूरे विश्व कार्य में मदद करने वाले सीफर्स और नाविकों को सम्मान देने के लिए मनाते हैं। इस साल, सीफेयर (डॉट्स) का वार्षिक दिवस 25 जून को अपनी 10 वीं वर्षगांठ मनाएगा। वर्ष 2020 के इस दिन का अभियान है: Seafarers are Key Workers.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन महासचिव: किटैक लिम.
  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन मुख्यालय: लंदन, यूनाइटेड किंगडम.
  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन की स्थापना: 17 मार्च 1948.


निधन

13. हॉलीवुड निर्देशक जोएल शूमाकर का निधन

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
हॉलीवुड निर्देशक जोएल शूमाकर (Joel Schumacher) का निधन। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर से बने निर्देशक को दो बैटमैन फिल्मों सहित St. Elmo’s Fire, The Lost Boys, Falling Down जैसी हिट फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता था।

14. तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का निधन

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का COVID-19 के कारण निधन। वे पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वह 1998 के बाद से तीन बार फाल्टा से विधायक और पार्टी के कोषाध्यक्ष थे। घोष राज्य में चुने गए जनप्रतिनिधि में पहले व्यक्ति हैं जो इस महामारी का शिकार हुए हैं।

विविध समाचार

15. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लॉन्च की ‘eBloodServices’ मोबाइल ऐप 

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, हर्षवर्धन ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (ICRS) की ‘eBloodServices’ मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया है। सेंटर फ़ॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) की ई-रक्तकोष टीम ने डिजिटल इंडिया योजना के तहत ‘eBloodServices’ मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष: हर्षवर्धन.

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 15 जून से 21 जून 2020 तक | Download PDF

Weekly Current Affairs Quiz : वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 15 जून से 21 जून 2020 तक

25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video Current Affairs show of 25th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
25th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1