Latest Hindi Banking jobs   »   23rd July 2020 Daily GK Update:...

23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 23 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Tianwen-1, National Payment Corporation of India, FamPay, IIT-Ropar आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



बैंकिंग समाचार

1. NPCI ने आवर्ती भुगतान के लिए UPI AutoPay सुविधा का किया शुभारंभ
23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India-NPCI) द्वारा बार-बार किए जाने वाले भुगतान (recurring payment) के लिए UPI AutoPay सुविधा की शुरूआत की गई है। उपभोक्ता नई सुविधा से 2000. रुपये तक की राशि के मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, एंटरटेनमेंट / ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बीमा, म्यूचुअल फंड, कर्ज भुगतान, आवागमन अथवा मेट्रो का भुगतान जैसे आवर्ती भुगतान किसी भी यूपीआई ऐप के जरिये कर सकेंगे, जिसके लिये पिन की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक को 2000 से अधिक राशि राशि के भुगतान के लिये हर बार पिन की आवश्यकता होगी। UPI यूजर्स UPI ID, QR स्कैन या इंटेंट के जरिए ई-मैंडेट बना सकेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ: दिलीप अस्बे.

समझौता

2. पंजाब सरकार ने कौशल विकास के लिए IIT-Ropar के साथ किया समझौता

23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • पंजाब सरकार ने कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए रोपड़ स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • यह समझौता आईआईटी के तकनीकी शिक्षा विभाग को राज्य के गुरदासपुर और फिरोजपुर में इंजीनियरिंग कॉलेजों और चामकौर साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह कौशल संस्थान, पांच सरकारी पॉलिटेक्निक और 10 सरकारी एनआईआई के लिए अकादमिक मेंटर बनाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • पंजाब राजधानी: चंडीगढ़.
  • पंजाब के मुख्यमंत्री: अमरिंदर सिंह.
  • पंजाब के राज्यपाल: वीपी सिंह बंदनोर.
  • आईआईटी रोपड़ के निदेशक: एसके दास.

पुरस्कार

3. ग्रेटा थुनबर्ग को मानवता के लिए दिया जाएगा गुलबेंकियन पुरस्कार 

23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • स्वीडन की 17 वर्षीय जलवायु परिवर्तन के लिए आवाज उठाने वाली ग्रेटा थुनबर्ग को मानवता के लिए inaugural Gulbenkian Prize के लिए चुना गया है। 
  • उन्हें पुरस्कार के रूप में 1 मिलियन यूरो की पुरस्कार राशि दी जाएगी। 
  • उन्हें जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए युवा पीढ़ियों को जुटाने के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है। 
  • ग्रेटा थुनबर्ग 2018 में स्वीडिश संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू करने बाद सुर्खिया में आई थी, जिसके बाद उन्होंने वैश्विक स्तर इसे बढ़ाया और दुनिया भर के बच्चों द्वारा की गई स्कूल हड़ताल का नेतृत्व किया।

नियुक्तियां

4. बजाज फाइनेंस के अध्यक्ष राहुल बजाज ने दिया इस्तीफा

23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • बजाज फाइनेंस के वर्तमान गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, राहुल बजाज ने 31 जुलाई, 2020 को अपने पद से हटने का निर्णय किया है। उनकी जगह उनके बेटे संजीव बजाज (कंपनी के वर्तमान उपाध्यक्ष) लेंगे।
  • हालाँकि राहुल बजाज कंपनी में गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम जारी रखेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बजाज फिनसर्व मुख्यालय: पुणे, महाराष्ट्र.
  • बजाज फिनसर्व की स्थापना: 2007.

5. अरुण कुमार को UIC का उपाध्यक्ष नॉमिनेटेड किया गया

23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार को जुलाई 2020 से जुलाई 2022 तक की अवधि के लिए (Union Internationale Des Chemins/International Union of Railways), सुरक्षा प्लेटफॉर्म का उपाध्यक्ष नामित किया गया है।
  • वह जुलाई 2022 से जुलाई 2024 तक सुरक्षा प्लेटफॉर्म के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। अरुण कुमार को नामित करने का निर्णय 96 वीं यूआईसी महासभा के दौरान लिया गया था।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • रेलवे के अंतर्राष्ट्रीय संघ का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.
    • रेलवे के अंतर्राष्ट्रीय संघ के महानिदेशक: फ्रेंकोइस डेवेने.

    6. पीसी कांडपाल को बनाया गया एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का MD एवं CEO

    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    • प्रकाश चंद्र कांडपाल को गैर-जीवन बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (managing director & Chief Executive Officer) नियुक्त किया गया है। 
    • वह जून 2019 से एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के डिप्टी सीईओ के रूप में सेवारत हैं। 
    • वह पूषण महापात्रा की जगह लेंगे जिन्हें अब निदेशक (रणनीतिक निवेश और डिजिटल पहल) के पद  नियुक्त किया गया है।

    7. सुमित देब होंगे NMDC के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) 

    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    • सुमित देब को राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation-NMDC) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है। 
    • देब वर्तमान में NMDC के निदेशक (कार्मिक) पद पर कार्यरत हैं। NMDC के सीएमडी के रूप में उनका कार्यकाल 28 फरवरी, 2023 तक का रहेगा। 
    • वे NMDC के सीएमडी के रूप में एन बैजेंद्र कुमार को स्थान लेंगे, जो 31 जुलाई 2020 को सीएमडी के पद सेवानिवृत्त होंगे।

    विज्ञान और प्रौद्योगिकी

    8. ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन के मानव परीक्षण के नतीजे आये सकारात्मक
    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित और AstraZeneca Plc द्वारा समर्थित COVID-19 वैक्सीन के इसानों पर किए गए परीक्षण में सकारात्मक परिणाम सामने आये है। 
    • शोधकर्ताओं ने अपने प्रायोगिक COVID-19 वैक्सीन में पाया है कि इससे 18 से 55 वर्ष की आयु के लोगों में दोगुनी प्रतिरक्षा क्षमता उत्पन्न यानि शरीर में एंटबॉडीज भी बनाईं और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का भी काम भी किया।

    रक्षा समाचार

    9. भारत ने ATGM “ध्रुवस्त्र” का किया सफल परीक्षण 

    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    • भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवस्त्र’ का उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। 
    • यह उड़ान परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया। 
    • ‘ध्रुवस्त्र’ एक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) है जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है। 
    • यह ‘नाग हेलिना’ हेलीकॉप्टर का एक संस्करण है।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष: जी सतीश रेड्डी.
    • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन का मुख्यालय: नई दिल्ली.

    निधन

    10. 1980 ओलंपिक को मैस्कॉट देने वाले विक्टर चिज़िकोव का निधन

    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
    • 1980 के मास्को समर ओलंपिक के शुभंकर भूरे भालू “Misha” के निर्माता विक्टर चिज़िकोव (Viktor Chizhikov) का निधन। 
    • उनकी ड्रॉइंग का इस्तेमाल लोकप्रिय पत्रिकाओं में किया गया था, जिसमें “यंग नेचुरलिस्ट”, “ट्विंकल”, “फनी पिक्चर्स” और “मुरझानका” शामिल हैं।

    विविध समाचार

    11. भारत में देखा गया दुर्लभ पीला कछुआ 

    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
    • ओडिशा के बालासोर जिले के एक किसान बासुदेव महापात्रा ने पीले रंग की प्रजाति के एक कछुए को देखा है, जिसके विशेषज्ञों ने एल्बिनिज़्म (albinism) के होने का अनुमान लगाया है। 
    • इस कछुए को “भारतीय फ्लैप शेल कछुए” के रूप में भी जाना जाता है। 
    • यह कछुआ आमतौर पर पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत, नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार में पाया जाता है। 
    • यह सर्वाहारी है, जिसके आहार में मेंढक, घोंघे और यहां तक कि कुछ जलीय वनस्पति भी शामिल हैं।

    12. गृह मंत्री ने नई दिल्ली में “वृक्षरोपण अभियान” का किया शुभारंभ 

    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
    • नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा “वृक्षरोपण अभियान” शुरू किया गया है।
    • कोयला मंत्रालय सभी कोयला/ पीएसयू के साथ-साथ मिलकर अभियान का आयोजन करेगा।
    • “वृक्षरोपण अभियान” के तहत, “समाज द्वारा वृक्षारोपण” को बढ़ावा देने के लिए कोयला, लिग्नाइट पीएसयू, कॉलोनियों, कार्यालयों और अन्य उपयुक्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री: प्रल्हाद जोशी.

    करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JULY 2020 (Part-1): Download PDF

    Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
    23nd July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

    Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

    Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

    All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
    23rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1