Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 21 April 2020:...

Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi

Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 21 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. बॉम्बे, मेघालय और उड़ीसा उच्च न्यायालयों में होगी नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति 

Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट (SC) कॉलेजियम ने बॉम्बे, उड़ीसा और मेघालय उच्च न्यायालयों (HC) में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है।

नियुक्त किए जाने वाले न्यायाधीशों की सूची:-

S. No.
नाम
उच्च न्यायालय
1
दीपंकर दत्त
बॉम्बे उच्च न्यायालय
2
बिस्वनाथ सोमददर
मेघालय उच्च न्यायालय
3
  मोहम्मद रफीक
उड़ीसा उच्च न्यायालय

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश है.
  • सुप्रीम कोर्ट की स्थापना: 28 जनवरी 1950.

राज्य समाचार

2. सीमा सड़क संगठन ने अरुणाचल प्रदेश में Daporijo Bridge का किया निर्माण 
Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में सुबनसिरी नदी पर 430 फीट लंबे बेली “Daporijo bridge” का निर्माण किया है। इस पुल का उद्घाटन अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: पेमा खांडू; राज्यपाल: बी.डी. मिश्रा.
3. हिमाचल प्रदेश में “ई-संजीवनी-ओपीडी” का हुआ शुभारंभ
Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीमार लोगों को घर पर ही नि: शुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने के लिए “ई-संजीवनी-ओपीडी” की शुरूआत  की है। “ई-संजीवनी-ओपीडी” सुविधा का लाभ उठाने के लिए नागरिकों के पास कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट के साथ-साथ वेबकैम माइक, स्पीकर और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर; राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय.

    बैंकिंग समाचार

    4. आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिए लॉन्च की वॉयस बैंकिंग सेवा 

    Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ICICI) बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अमेज़न अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट पर वॉयस बैंकिंग सेवाओं की नई सुविधा शुरू की है। यह सेवा ग्राहकों को #BankWithTheirVoice (अपनी आवाज के माध्यम) से बैंकिंग संबंधित प्रश्नों के जवाब, खाता में मौजूद राशि एवं लेनदेन की जानकारी और क्रेडिट कार्ड देय तिथि जैसी कई अन्य जानकारी हासिल करने में सक्षम बनाएगी।

      नियुक्तियां

      5. कपिल देव त्रिपाठी होंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नए सचिव  
      Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
      कपिल देव त्रिपाठी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह संजय कोठारी का स्थान लेंगे, जिन्हें फरवरी में मुख्य सतर्कता आयुक्त के रूप में चुना गया था। कपिल देव त्रिपाठी की नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है।

      बैठक एवं सम्मलेन

      6. वित्त मंत्री ने न्यू डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5वीं वार्षिक बैठक में लिया भाग

      Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
      केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो-कांफ्रेसिंग के माध्यम से न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के संचालक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) की पांचवीं वार्षिक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। एनडीबी का गठन ब्रिक्स देशों यानि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के लिए सतत विकास परियोजनाओं के लिए व्‍यापक संसाधन जुटाने के लिए 2014 में किया गया था।

      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष: के वी कामथ.

      विज्ञान और प्रौद्योगिकी

      7. रिचार्जेबल मेटल-एयर बैटरी बनाने के लिए किया जाएगा मछली के गलफड़ों का इस्तेमाल 

      Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
      विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थान नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (the Institute of Nano Science and Technology) के वैज्ञानिकों द्वारा “फिश गिल्स” (मछली के गलफड़ों) से कारगर और कम लागत वाला इलेक्ट्रो-कैटेलिस्ट विकसित किया गया है। इससे भविष्य में ऊर्जा रूपांतरण और भंडारण अनुप्रयोगों के लिए अगली पीढ़ी के गैर बेशकीमती कार्बन आधारित इलेक्ट्रोकैटलिस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
      8. आईआईटी-मंडी ने विकसित की हाई-स्पीड मैग्नेटिक RAM 
      Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
      हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने एक हाई-स्पीड मैग्नेटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) विकसित की है। इस मैग्नेटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) पर मौजूदा डेटा स्टोरेज तकनीकों की तुलना में तेज, ऊर्जा-बचाने और अधिक मात्रा में अधिक डेटा स्टोरेज करने में मदद मिलेगी।

        खेल समाचार

        9. चार्ल्स लेक्लर ने जीती फॉर्मूला वन एस्पोर्ट्स चीनी वर्चुअल ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनशिप

        Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
        फेरारी के चार्ल्स लेक्लेर ने फॉर्मूला वन एस्पोर्ट्स चीनी वर्चुअल ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनशिप जीत ली है। कोरोनावायरस महामारी के कारण, वास्तविक F1 रेस आयोजित नहीं की गई थी, जिसके स्थान पर Codemasters द्वारा विकसित इस आधिकारिक एफ 1 2019 पीसी वीडियो गेम के माध्यम से वर्चुअल ग्रांड प्रिक्स सीरिज आयोजित की गई।

        महत्वपूर्ण दिन

        10. वर्ल्ड क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन डे: 21 अप्रैल 

        Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
        World Creativity and Innovation Day यानि विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस हर साल 21 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिन संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों, जिसे “वैश्विक लक्ष्यों” के रूप में भी जाना जाता है, को आगे बढ़ाने के संबंध में समस्याओं का समाधान करने में रचनात्मकता और नवाचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

          11. सिविल सेवा दिवस: 21 अप्रैल

          Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
          भारत सरकार द्वारा हर साल 21 अप्रैल को सिविल सेवकों द्वारा स्वयं को नागरिकों के लिए पुनर्समर्पित करने तथा लोक सेवा और कार्य में उत्कृष्टता हेतु अपनी वचनबद्धता को नवीनीकृत करने के एक अवसर के रूप में मनाने के लिए सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को पहली बार 21 अप्रैल 2006 को मनाया गया था।

          निधन

          12. बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष एवं सीईओ रुद्रतेज सिंह का निधन

          Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
          बीएमडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष और सीईओ रुद्रतेज सिंह का निधन। रुद्रतेज बीएमडब्ल्यू इंडिया के संचालन का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय थे। उन्हें 1 अगस्त, 2019 को भारत में बीएमडब्ल्यू प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने मोटर उद्योग के साथ-साथ गैर-मोटर वाहन उद्योग में कई नेतृत्व पदों पर भी काम किया था।

          13. फ़िजी के पूर्व प्रधानमंत्री लाईसेनिया क़रसे का निधन

          Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
          फ़िजी के पूर्व प्रधानमंत्री लाईसेनिया क़रसे का निधन। उन्होंने साल 2000 से 2006 तक फिजी के छठे प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। इसके अलावा वे सोकोसुको दुवाता नी लेवेनिवानुआ पार्टी (Soqosoqo Duavata Ni Lewenivanua Party) के संस्थापक भी थे।

          Weekly Current-Affairs One-Liners PDF : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020

          वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020

          Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

          Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
          Watch Video on Current Affairs of 19th and  21th April 2020

           

          All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
          Daily GK Update 21 April 2020: Read Daily GK for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1